कोलकाता विश्वविद्यालय ने केमिकल टेक्नोलोजी विभाग, आयल लेबोरेटरी में 02 टेक्नीकल असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 07 फरवरी 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवदेन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 07 फरवरी 2017
रिक्तियों का विवरण:
पदों की कुल संख्या - 02
पद का नाम – टेक्नीकल असिस्टेंट
योग्यता मानदंड - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से आयल टेक्नोलोजी / फूड टेक्नोलोजी में प्रथम श्रेणी में बी.टेक. या कैमिस्ट्री में प्रथम श्रेणी में एम.एससी. या फूड एवं न्यूट्रीशियन/ फूड प्रोसेसिंग एवं न्यूट्रीशिन साइंस/ एंवायरमेंटल साइंस (स्नातक स्तर पर कैमिस्ट्री के साथ) में प्रथम श्रेणी में एम.एससी. साथ में संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव. जीसी/ एचपीएलसी/ एफटीआईआर/ यूवी-वीआईएस उपकरण एवं अन्य प्रयोगशाला उपकरणों के संचालन में विशेषज्ञता. आयु सीमा - 35 वर्ष.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन को विस्तृत बायोडाटा के साथ डॉ. महुआ घोष, असिस्टेंट प्रोफेसर, केमिकल टेक्नोलोजी (आयल सेक्शन) विभाग, कोलकाता विश्वविद्यालय, 92, एपीसी रोड कोलकाता - 700009 पर भेजें या mgchemtech@caluniy.ac.in पर ईमेल करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation