UP Board 10th Result 2023: यहाँ देखें 10वीं का पिछले वर्षों का एनालिसिस

Apr 18, 2023, 09:58 IST

UP Board Class 10th Exam Analysis 2023: यूपी बोर्ड की इंटर की परीक्षाएं 3मार्च को समाप्त हो चुकी है और अब जल्द ही इसका रिजल्ट जारी होने वाला है. यहाँ हम आपके लिए पिछले वर्षों का एग्जाम एनालिसिस लायें हैं जिससे ये समझा जा सकता है इस वर्ष बोर्ड का रिजल्ट कितने प्रतिशत तक जा सकता है. यहाँ देखें पिछले वर्षों का डेटा एनालिसिस.

UP Board 10th Result 2023: यहाँ चेक करें 10वीं का पिछले वर्षों का एग्जाम एनालिसिस
UP Board 10th Result 2023: यहाँ चेक करें 10वीं का पिछले वर्षों का एग्जाम एनालिसिस

UP Board Class 10th Exam Analysis 2023: इस साल, यूपी बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित की गई थी। और अब जल्द ही बोर्ड 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है. हालाँकि बोर्ड ने अभी तक इस बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी साझा नहीं की है. जागरण जोश ने बोर्ड से संपर्क करने की कोशिश की है लेकिन बोर्ड ने हमारा सम्पर्क नहीं हो पाया है. रिजल्ट जारी होने की तारीखों की घोषणा होने के बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष कक्षा 10  की बोर्ड परीक्षा में कुल 31,16, 487 छात्र सम्मिलित हुए हैं. जबकि वर्ष 2022 में हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 2720734 छात्र सम्मिलित हुए थे जिसमें से 2399143 छात्र परीक्षा में पास हुए थे जो कुल प्रतिशत का 88.18 प्रतिशत था जिसमें से 91.69 लड़कियां और 85.25 लड़के पास हुए थे. 

जबकि 2021 में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत अभी तक का सबसे अधिक प्रतिशत रहा है. इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 2982055 लाख छात्र सम्मिलित हुए थे जिसमें से 99.53 प्रतिशत छात्र यानी 2968039 लाख छात्र सफल रहे थे ये अभी तक का सबसे अधिक सफल रहे छात्रों का प्रतिशत है. इसमें 99.55 प्रतिशत छात्राएं और 99.52 प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं. 

वहीं वर्ष 2020 में 10वीं की परीक्षा में 2772656 लाख छात्र शामिल हुए जिसमें से 2301304 लाख छात्र सफल हुए हैं जो कुल सफल हुए छात्रों का 83 प्रतिशत है इसमें से 87.29 प्रतिशत लड़कियां और 79.88 प्रतिशत लड़के थे. 

UP Board Class 10th: Kaise Dekhae 

यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट नीचे दी गई वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं. 

Official Website: upmsp.edu.in और upresults.nic.in

UP Board Class 10th Exam Analysis 2023:

विस्तृत जानकारी के लिए छात्र नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से पिछले 9 वर्षों का रिजल्ट एनालिसिस देख सकते हैं 

वर्ष 

कुल छात्र 

कुल पास छात्र  

कुल प्रतिशत %

लड़कियों का पास प्रतिशत  %

लड़कों का पास प्रतिशत  %

2022

2720734

2399143

88.18

91.69

85.25

2021

2982055

2968039

99.53

99.55

99.52

2020

2772656

2301304

83

87.29

79.88

2019

3028767

2424831

80.06

76.66

83.98

2018

3655691

2747617

75.16

78.8

72.3

2017

3404571

2763831

81.18

86.5

76.75

2016

3749977

3287230

87.66

91.11

84.82

2015

3498430

3120250

89.19

88.51

87.29

2014

2720734

2399143

88.18

91.69

85.25

UP Board Result 2023 ओवरव्यू : 

UPMSP अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UP Board class 12th Result 2023 की घोषणा करेगा। हालांकि,तारीखों के जारी होते ही जागरण जोश आपको सर्वप्रथम सूचित करेगा. स्टूडेंट्स हाई स्कूल रिजल्ट से संबंधित विस्तृत जानकारी नीचे देख सकते हैं. 

रिजल्ट जारी करने वाली संस्था का नाम 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 

परीक्षा का नाम 

UPMSP हाईस्कूल परीक्षा  

परीक्षा की तिथि 

16 फरवरी से 3 मार्च 2023  

रिजल्ट जारी होने की तिथि 

जल्द घोषित होगी 

रिजल्ट देखने की ऑफिसियल वेबसाइट 

upresults.nic.in 2023, upmsp.edu.in and results.upmsp.edu.in

UP Board Result 2023: 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) छात्रों के लिए यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड, उत्तर प्रदेश, को हाई-स्कूल यानी कक्षा 10 और इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12 के स्तर पर शिक्षा के प्रबंधन, निगरानी और विकास का काम सौंपा जाता है। कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के साथ-साथ, बोर्ड स्कूल परीक्षा पाठ्यक्रम भी निर्धारित करता है और छात्रों के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण और परीक्षाओं सहित सभी गतिविधियों को नियंत्रित करता है।



Sonal Mishra
Sonal Mishra

Senior Content Writer

Sonal Mishra is an education industry professional with 6+ years of experience. She has previously worked with Dhyeya IAS and BYJU'S as a state PCS and UPSC content creator. She participated UPPCS mains exam in 2018.and is a postgraduate in geography from CSJMU Kanpur. She can be reached at sonal.mishra@jagrannewmedia.com

... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News