UP Board 12th Result 2025 Out: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) की ओर से जल्द ही 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी होने वाला है। परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी। छात्र अपने स्कोरकार्ड को UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को ऑफिशियल पोर्टल पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्रत्येक विषय 100 अंकों के थे, जिसमें 70 अंक थ्योरी के और 30 अंक प्रैक्टिकल और इंटरनल असाइनमेंट के होते हैं। यूपी कक्षा 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे। बता दें कि 33 प्रतिशत से कम अंक हासिल करने वाले छात्रों को कम्पार्टमेंट एग्जाम में बैठना होगा। रिजल्ट जारी होने के बाद कम्पार्टमेंट की जानकारी दी जाएगी।
UP Board Result 2025: यहां चेक करें रिजल्ट
एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इन आधिकारिक वेबसाइटों पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
— upmsp.edu.in
— upresults.nic.in
— results.gov.in
— indiaresult.com
— upmspresults.up.nic.in.
UP Board Result 2025: पिछले साल का रुझान
पिछले साल यूपी बोर्ड में 58,85,745 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें सीतापुर के शुभम वर्मा ने 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं में बाजी मारी थी। उन्होंने 500 में से 489 अंक हासिल कर के पहला स्थान प्राप्त किया। बता दें कि साल 2023 में पहले और दूसरे स्थान पर लड़कों का दबदबा रहा था।
UP Board Result 2025: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर, ‘यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: नए पेज पर, अपना यूपी बोर्ड रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
स्टेप 4: यूपी बोर्ड 10वीं/12वीं रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 5: रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
रिचेकिंग के लिए कर सकते हैं अप्लाई
अगर कोई छात्र अपने नंबर से संतुष्ट नहीं है या उन्हें ऐसा लगता है कि उनके नंबर अनावश्यक कांटे गए हैं, तो वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि छात्र रिजल्ट जारी होने के कुछ दिनों बाद स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे। स्क्रूटनी विषय के आधार पर आपकी कॉपियों को दोबारा जांचा जाएगा।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation