Practicing the UP Board class 12th Chemistry Sample Paper is a smart way to prepare for board exam.In this article you will get the UP Board class 12th Chemistry Sample Paper First, Set-1. This paper is consist of unsolved questions of class 12th chemistry. Selection of the questions are based upon the current pattern of the examination.This paper will give an extra advantage to the students by providing an understanding about the pattern of the questions.
Few questions from the papers are here:
प्रश्न: दो-दो तत्वों के निम्नांकित दो सेट दिए गए हैं। प्रत्येक सेट में उपस्थित तत्वों से निर्मित यौगिक में से कौन से बन्ध होंगें? निम्न की इलेक्ट्रानिक संरचनाएँ लिखिए।
(i) [Mg, O]
(ii) [H, O]
प्रश्न: 16.4 ग्राम अमोनियम नाइट्राइट के गर्म करने से सा.ता.दा. पर कितनी लीटर N2 गैस प्राप्त होगी?
प्रश्न: सोडियम कार्बोनेट विलयन के 51 मिली. को उदासीन करने के लिए N/10 HCl के 30 मिली लगे। इस विलयन के 50मिली में कितना जल मिलाया जाये कि प्राप्त विलयन की नॉर्मलता N/40 हो जाए।
प्रश्न: सिन्दूर बनाने की विधि का वर्णन कीजिए।
प्रश्न: सोडियम कार्बोनेट विलयन के 25 मिली. में 8 मि.ली. 0.75 N HCl को मिलाया गया। पूर्ण उदासीन करने के लिए 0.8 N H2SO4 विलयन के 15 मिली. और लगे। सोडियम कार्बोनेट विलयन की सांद्रता, नर्मलता तथा ग्राम/लिटर में ज्ञात कीजिए। (Na = 23, C = 12, O = 16, S = 32, Cl = 35.5 तथा H = 1)
प्रश्न: आप निम्न को कैसे प्राप्त करोगे- ( केवल रासायनिक समीकरण दीजिए)
(i) जिंक क्लोराइड से जिंक ऑक्साइड
(ii) कैल्सियम क्लोराइड से कैल्सियम ऑक्साइड
प्रश्न: लेड का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है? वायु अपचयन विधि द्वारा अपने सान्द्रित अयस्क से लेड किस प्रकार प्राप्त किया जाता है? वर्णन कीजिए। सम्बन्धित अभिक्रिय़ाओं के रासायनिक समीकरण दीजिए।
प्रश्न: इलेक्ट्रानिक संरचना के आधार पर Vवें वर्ग के तत्वों की आवर्त सारणी में स्थिति की विवेचना कीजिए।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation