UP Board Class 12 Chemistry Practice Paper First Set - 6

Sep 5, 2017, 17:11 IST

Get UP Board Chemistry First practice paper set-6. This practice paper is specially prepared after the brief analysis of previous year UP Board 12th Chemsitry question papers and this will be very benefitial to understand the concepts.

Jagranjosh presents UP Board Class 12 Chemistry Practice Paper (Paper 1) for the academic session 2017 – 18. This practice paper is specially prepared by Chemistry subject experts at jagranjosh.com after the brief analysis of previous year question papers.

About UP Board Chemistry Practice Paper (Paper First) 2017 – 18:

After the analysis of UP Board Class 12 previous year question papers, it has been observed that questions based on certain concepts frequently are asked in board examination every year.

Such questions are given in this practice paper. Students go through this paper in order to understand such concepts.

After going through this paper you will:

1. इस प्रश्न के प्रत्येक खण्ड में चार विकल्प दिये गये हैं। सही विकल्प चुनकर उसे अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखिए-

(क) परमाणु रिऐकटर का ईधन है-

(i) थोरियम

(ii) नेप्चूनियम

(iii) यूरेनियम

(iv) प्युटोनियम

(ख) गैसों के विसरण की गतियाँ और उनके घनत्वों सम्बन्ध है-

chemistry practice paper

2. (क) हाइड्रोजन बन्ध पर टिप्पणी लिखिए।

(ख) पाउली के अपवर्जन नियम की व्याख्या कीजिए।

3. (क) परमाणु क्रमांक 25 तथा 30 वाले तत्वों के इलेकट्रॉनिक विन्यास लिखिए।

(ख) जिंक तथा आयरन, कॉपर सल्फेट के विलयन से कॉपर विस्थापित करते है जबकि सोना तथा चाँदी ऐसा नहीं करते। स्पष्ट कीजिए।

(ग) स्टेनस क्लोराइड अपचायक के रूप में क्यों कार्य करता हैं? इसका एक अपचायक गुण लिखिए।

4. एक अशुद्ध सोडियम काबोंनेट के 20 ग्राम को जल में घोला गया और विलयन को 250 मिला बनाया गया। इस विलयन के 50 मिली को पूर्ण उदासीन करने के लिए क्या N/10 सल्पयूरिक अम्ल के 40 मिली प्रयुक्त हुए। सोडियम काबोंनेट की प्रतिशत शुद्धता की गणना कीजिए। (Na = 23, C = 12, O = 16)

5. इस प्रश्न के प्रत्येक खण्ड में चार विकल्प दिये गये है। सही विकल्प चुनकर उसे अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखिए-

(x) सबसे अधिक 'क्रियाशील निष्क्रिय गैस है –

(i) Ne

(ii) Xe

(iii) He

(iv) Ar

(y) निम्न में सबसे कम क्षारीय है-

(i) पोटैशियम

(ii) कैल्शियम

(iii) बेरीलियम

(iv) मैग्नेशियम

(ख) "प्रत्येक वर्ग में परमाणु क्रमांक के बढ़ने पर आयनन ऊर्जा का मान घटता है।" उपर्युक्त कथन का उपर्युक्त उदाहरण सहित स्पष्टीकरण दीजिए।

(ग) कैलोमेल के दो विशिष्ट रासायनिक गुण लिखिए।

6. (क) इलेक्ट्रानिक विन्यास के आधार पर N, P, As एवं Bi की आवर्त सारणी में स्थिति की विवेचना कीजिए|

(ख) सोडियम थायोसल्फेट के बनाने की विधि का वर्णन कीजिए तथा इसके दो गुणों एवं उपयोगों को लिखिए।

(ग) निम्नलिखित तत्वों को - बढ़तें हुए आयनन विभव के क्रम में लिखिए-

chemistry first practice paper

7. (क) सीमेन्ट के निर्माण में कौन - कौन से पदार्थ प्रयुक्त किये जाते है, सीमेंट क्लीकर के मुख्य अवयव लिखिए। सीमेंट में जिप्सम की उपयोगिता क्या है?

(ख) सीमेन्स-मार्टिन खुली भट्ठी का नामाकित चित्र खीचिए।

8. (क) आप निम्न को कैसे प्राप्त करेंगे? (केवल रासायनिक समीकरण दीजिए)

(i) अमोनियम क्लोराइड से नाइट्रोजन|

(ii) पोटाश एलम से ऐलुमिनियम सस्फेट|

(ख) क्या होता है जब - (केवल रासायनिक समीकरण दीजिए)

(i) अम्लीय फेरस अमोनियम सल्फेट विलयन की नाइट्रिक आँक्साइड से क्रिया होती है?

(ii) सिल्वर नाइट्रेट विलयन में फॉस्फीन गैस प्रवाहित करते है?

9. (क) लोहे के दो प्रमुख अयस्कों के नाम एवं सूत्र लिखिए। लोहे के निस्तापित अयस्क के प्रगलन में होने वाली अभिक्रियाओं के समीकरण दीजिए।

    (ख) निस्तापन प्रक्रिया को उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए।

    (ग) भारी जल से ड्यूटीरियम बनाने की विधि का समीकरण लिखिए|

10. फॉस्फीन बनाने की प्रयोगशाला विधि का सचित्र वर्णन कीजिए। इसके दो गुण एवं उपयोग लिखिए।

                                      अथवा

समुद्री शैवाल से आयोडीन के निर्माण का सचित्र वर्णन कीजिए। इसके दो एवं उपयोग लिखिए।

UP Board Class 12th Chemistry First Practice Paper Set-1

UP Board Class 12th Chemistry First Practice Paper Set-2

Jagran Josh
Jagran Josh

Education Desk

    Your career begins here! At Jagranjosh.com, our vision is to enable the youth to make informed life decisions, and our mission is to create credible and actionable content that answers questions or solves problems for India’s share of Next Billion Users. As India’s leading education and career guidance platform, we connect the dots for students, guiding them through every step of their journey—from excelling in school exams, board exams, and entrance tests to securing competitive jobs and building essential skills for their profession. With our deep expertise in exams and education, along with accurate information, expert insights, and interactive tools, we bridge the gap between education and opportunity, empowering students to confidently achieve their goals.

    ... Read More

    Get here latest School, CBSE and Govt Jobs notification and articles in English and Hindi for Sarkari Naukari, Sarkari Result and Exam Preparation. Empower your learning journey with Jagran Josh App - Your trusted guide for exams, career, and knowledge! Download Now

    Trending

    Latest Education News