UP Board 10th Result 2023 : बोर्ड ने यूपी ने हाई स्कूल बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है इस बार के रिजल्ट में सीतापुर के बाल विद्या मंदिर की प्रियांशी सोनी ने पहला तो कानपुर देहात के आर्यभट्ट वीएम एच एस मंगलपुर के कुशाग्र पाण्डेय ने दूसरा, तो कानोस्सा कान्वेंट, अयोध्या के मिशकत नूर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. कृष्णा झा ने 4th और अर्पित गंगवार ने पांचवा स्थान प्राप्त किया है. प्रियांशी ने 590 /600, वहीं कुशाग्र और मिशकत ने बराबर 587/600 अंक जबकि कृष्णा झा और अर्पित गंगवार ने 586/600 अंक प्राप्त किये हैं.
UP Board Result 2023 देखने के स्टेप्स:
यूपी बोर्ड का रिजल्ट ऑनलाइन up result.nic.in पर जारी होगा। छात्रों की सुविधा के लिए यूपी बोर्ड 2023 का रिजल्ट (UP Board 2023 Result) आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और स्कूल कोड सबमिट करने की जरूरत होगी। कक्षा 10 और 12 यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 डेट (UP Board Result 2023 Date).
UP Board Result 2023 को देखने के लिए नीचे दिए गए दिशानिर्देश को फॉलो करें:
स्टेप-1 : उम्मीदवार सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएँ
स्टेप-2 : अब यूपी बोर्ड 10वीं/12वीं एग्जाम रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
स्टेप-3 : मांगे गए विवरण को दर्ज करें
स्टेप-4 : अब आपके सामने रिजल्ट ओपन होगा
स्टेप-5 : रिजल्ट में अपना रोल नंबर चेक करें
UP Board Result 2023 मोबाइल से कैसे चेक करें ?
यूपी बोर्ड के छात्र अपना रिजल्ट sms के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं इसके लिए छात्रों की नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
स्टेप-1: अपने मोबाइल फ़ोन के sms एप्लीकेशन में जाना होगा
स्टेप-2; फिर UP10 <space> Roll_Number लिखें
स्टेप-3: उसे 56263 पर भेज दें
कुछ समय बाद रिजल्ट आपके इसी मोबाइल नंबर पर sms के माध्यम से भेजा जायेगा.
उम्मीदवार नीचे दिए गए रिजल्ट लिंक के माध्यम से अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं . रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने पास एडमिट कार्ड रखना होगा ताकि सही रोल नंबर से अपना रिजल्ट देख सकें -
- upresults.nic.in
- upmsp.edu.in
- results.upmsp.edu.in
और यदि ऊपर दी गई वेबसाइट पर कोई रिजल्ट देखने में समस्या होती है तो छात्र नीचे दिए गए लिंक से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं-
पिछले वर्ष का यूपी बोर्ड रिजल्ट के आंकड़े
इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में पिछले वर्षों की अपेक्षा बहुत बड़ी संख्या ने छात्रों ने नामांकन करवाया है. बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में कुल 31,16, 487 छात्र सम्मिलित हुए हैं. जबकि वर्ष 2022 में हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 2720734 छात्र सम्मिलित हुए थे जिसमें से 2399143 छात्र परीक्षा में पास हुए थे जो कुल प्रतिशत का 88.18 प्रतिशत था जिसमें से 91.69 लड़कियां और 85.25 लड़के पास हुए थे.
जबकि 2021 में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत अभी तक का सबसे अधिक प्रतिशत रहा है. इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 2982055 लाख छात्र सम्मिलित हुए थे जिसमें से 99.53 प्रतिशत छात्र यानी 2968039 लाख छात्र सफल रहे थे ये अभी तक का सबसे अधिक सफल रहे छात्रों का प्रतिशत है. इसमें 99.55 प्रतिशत छात्राएं और 99.52 प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं.
वहीं वर्ष 2020 में 10वीं की परीक्षा में 2772656 लाख छात्र शामिल हुए जिसमें से 2301304 लाख छात्र सफल हुए हैं जो कुल सफल हुए छात्रों का 83 प्रतिशत है इसमें से 87.29 प्रतिशत लड़कियां और 79.88 प्रतिशत लड़के थे.
इस बार जल्द रिजल्ट जारी करने की तैयारी में बोर्ड
यदि पिछले वर्षो के रिजल्ट की समीक्षा की जाये तो वर्ष 2022 में हाईस्कूल का रिजल्ट 18 जून को जारी किया गया था जबकि वर्ष 2021 में ये रिजल्ट 31 जुलाई को जारी किया गया था, रिजल्ट जारी करने में ये देरी कोविड के कारण आई थी. इस बार यदि अप्रैल में रिजल्ट जारी किया जाता है तो 12 वर्षों में ऐसा पहली बार होगा जब रिजल्ट इतनी जल्दी जारी किया गया हो. हालाँकि इस वर्ष बोर्ड की परीक्षाएं जल्द शुरू हुई थी और समाप्त भी मार्च के पहले सप्ताह में हो गईं थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार बोर्ड की कॉपियों की चेकिंग भी 31 मार्च तक पूरी हो चुकी है जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार रिजल्ट अप्रैल में ही जारी किया जा सकता है लेकिन यूपी बोर्ड के द्वारा इस बारे में कोई अभी अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
Kaise dekhen result?
यूपी बोर्ड के परिणामों की घोषणा विभिन्न वेबसाइटों पर की जायेगी. परिणाम जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट नीचे दी गईं विभिन्न वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं-
upresults.nic.in,
upmsp.edu.in,
results.upmsp.edu.in
यूपीएमएसपी कक्षा 10वीं परिणाम 2023 को चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का उपयोग करना होगा।
UP Board 10th Result 2023 Overview
UPMSP अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UP Board class 10th Result 2023 की घोषणा करेगा। हालांकि,तारीखों के जारी होते ही जागरण जोश आपको सर्वप्रथम सूचित करेगा. स्टूडेंट्स हाई स्कूल रिजल्ट से संबंधित विस्तृत जानकारी नीचे देख सकते हैं.
रिजल्ट जारी करने वाली संस्था का नाम | उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड |
परीक्षा का नाम | UPMSP हाईस्कूल परीक्षा |
परीक्षा की तिथि | 16 फरवरी से 3 मार्च 2023 |
रिजल्ट जारी होने की तिथि | 25 अप्रैल 2023 |
रिजल्ट देखने की ऑफिसियल वेबसाइट | upresults.nic.in 2023, upmsp.edu.in and results.upmsp.edu.in |
रिजल्ट देखने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल | रोल नंबर और स्कूल कोड |
UP Board Class 10th Result 2023 Official Link Details
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2023 (UP board class 10th result 2023) को कई वेबसाइटों के माध्यम से जारी किया जाएगा। उम्मीदवार नीचे दी गई यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 वेबसाइटों की सूची के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं-
- upresults.nic.in 2023
- upmsp.edu.in
- results.upmsp.edu.in 2023
- upmspresults.up.nic.in
- results.gov.in
- Results.nic.in
Also Read - जानें कब आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट
UP Board 10th Result कैसे चेक करें?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स नीचे दिए गए आसान स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
- यूपी बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट या ऊपर दी गईं वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर जायें
- यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर यूपी बोर्ड हाईस्कूल परिणाम खुलेगा जहां छात्रों का अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा और उसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करना होगा
- फिर ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए 'रिटर्न देखें' बटन पर क्लिक करें ।
- 10वीं कक्षा का यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर दिखाया जाएगा।
- बाद में संदर्भित करने के लिए प्रिंट आउट या यूपीएमएस ऑनलाइन रिजल्ट मार्क साइज 2023 प्रिंट कर लें।
UP Board 10th Result मोबाइल से कैसे देखें ?
यूपी बोर्ड के छात्र अपना रिजल्ट sms के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं इसके लिए छात्र नीचे दिए आसान से स्टेप्स को फ़ॉलो कर सकते हैं-
- छात्रों को सबसे पहले सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन के sms एप्लीकेशन में जाना होगा
- फिर UP10 <space> Roll_Number लिखें और
- उसे 56263 पर भेज दें
- कुछ समय बाद रिजल्ट आपके इसी मोबाइल नंबर पर sms के माध्यम से भेजा जायेगा.
Also Read - UP Board Result 2023 Class 12 Kab Aayega
Comments
All Comments (0)
Join the conversation