UP DEled Online Application Form 2024: यूपी डीएलएड (बीटीसी) पाठ्यक्रम के लिये आवेदन प्रक्रिया आज 18 सितम्बर से शुरू हो रही है. आवेदन के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा और आवश्यक दस्तावेजों को जमा करना होगा इसके साथ ही उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा. ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 9 अक्टूबर और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2024 है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यूपी डीएलएड आवेदन के लिए पात्रता
यूपी डीएलएड (बीटीसी) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 सितम्बर से शुरू हो रही है. इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किये जानें हैं आवेदन के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट होना आवश्यक है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए जैसे एससी/ एसटी वर्ग के लिए 45% अंकों के साथ स्नातक पास होना जरुरी है. इसके साथ ही आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
परीक्षा का नाम | शैक्षिक योग्यता | आयुसीमा |
यूपी डीएलएड (2 वर्षीय बीटीसी) |
|
|
यूपी डीएलएड आवेदन शुल्क
यूपी डीएलएड के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 सितम्बर से 9 अक्टूबर से शुरू हो रही है आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान ई-चालान या डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग, एसबीआई आई कलेक्ट फीस मोड के माध्यम से कर सकते हैं. आवेदन शुल्क हर श्रेणी के लिए अलग-अलग होगा उम्मीदवार अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क नीचे दी गई टेबल में चेक कर सकते हैं.
केटेगरी | आवेदन शुल्क |
सामान्य/ओबीसी | 700/- रु |
एससी/एसटी | 500/-रु |
पीएच | 200/-रु |
UP DEled के लिए कितनी सीटें हैं?
यूपी में डीएलएड में 233350 सीटें रिक्त हैं। पिछले वर्ष इन सीटों के लिए 3 लाख से भी अधिक आवेदन आये थे। जबकि इसमें केवल 1 लाख 63 हजार अभ्यर्थियों ने ही प्रवेश लिया था। इस बार भी उम्मीद है कि एडमिशन के लिए 3.50 लाख तक आवेदन आ सकते हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation