This paper is specially prepared by experienced expert from Jagran josh. All the questions in this sample paper are very important for UP Board Class 12 Biology Board Examination 2017. Practicing sample papers before examination is very important because you get an idea of what kind of questions come in the board examination. By solving these sample papers, you will also realize that some questions are repeating and so you cannot ignore these questions. These questions are most important questions for the examination. Also you can evaluate yourself and work on your shortcomings.
The Complte paper is here:
समय : तीन घन्टे 15 मिनट पूर्णांक : 35
निर्देश : प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढने के लिए निर्धारित हैं |
Instructions: First 15 minutes are allotted for the candidates to read the question paper.
नोट : i) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं |
ii) आवश्यकतानुसार अपने उत्तरों की पुष्टि नामांकित रेखाचित्रों द्वारा कीजिए |
iii) प्रश्नों के प्रासंगिक उत्तर लिखिए |
Note: i) All questions are compulsory.
ii) Illustrate your answers with labelled diagrams wherever necessary.
iii) Marks allotted to each question are given in the margin.
प्रश्न 1: इस प्रश्न के प्रत्येक खंड में चार विकल्प दिए गए हैं। सही विकल्प चुनकर उसे अपनी उत्तरपुस्तिका में लिखिए :-
(क): वर्गीकरण के अनुसार एक जाति है:
(a) उद्धविकास से सम्बन्धित जनसंख्या का समूह
(b) समान लक्षणों वाली जनसंख्या
(c) जीवधारियों के जत्तिवृत्तिता इतिहास की मौलिक इकाई
(d) एक अधारित श्रेणी जिससे वर्गीकृत जिससे वर्गीकृत सूचनाऐं जुड़ी रहती है
(ख): एम्निओटा (amniota) समूह के अर्न्तगत आते है-
(a) पक्षी तथा सरीसृप
(b) पक्षी तथा स्तनधारी
(c) सरीसृप तथा स्तनधारी
(d) सरीसृप, पक्षी तथा स्तनधारी
(ग): दालों में प्रोटीन संग्रहण होता है-
(a) कोटिलाइनोन
(b) एण्डोस्पर्म
(c) इन्टेगुमैन
(d) बीजपत्र
(घ): यदि एक विशेष जाति लुप्त हो जाती है, तो यह प्रभावित करेगी-
(a) पर्यावरणीय क्रम को
(b) वर्गीकरण को
(c) जीनोटाइप को
(d) उपर्युक्त में से कोई नही
प्रश्न 2: मेंडल ने अपने प्रयोग के लिए कितने लक्षणों का चुनाव किया ? किन्हीं दो लक्षणों के नाम लिखिए |
प्रश्न 3: मानव शरीर की ‘प्राकृतिक विनाशी कोशिकाएँ’ किन्हें कहते हैं ?
प्रश्न 4: मनुष्य में लिंग निर्धारण कैसे होता है ?
अथवा डिओक्सीराइबोस शर्करा की आण्विक संरचना बनाइए |
प्रश्न 5: समसूत्री तथा अर्धसूत्री कोशिका विभाजन में दो अंतर लिखिए |
प्रश्न 6: आनुवंशिक कूट क्या है ?
प्रश्न 7: जिबरेलिन्स के प्रमुख कार्य लिखिए |
अथवा निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखिए :
(i) किण्वन (ii) खाद्य जल
प्रश्न 8: एक जीवाणु कोशिका की संरचना का वर्णन कीजिए |
प्रश्न 9: C3 एवं C4 पोधों में विभेदन कीजिए |
अथवा आवृतबीजी पोधों में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के संवहन पूलों का वर्णन कीजिए |
प्रश्न 10: विषेले एवं विषहीन सर्प में मुख्य अंतर क्या है ? दो विषेले एवं दो विषहीन सुर्पों के नाम लिखिए |
प्रश्न 11: कोशिकाभक्षण का संक्षेप में वर्णन कीजिए तथा इसके उपयोग लिखिए |
अथवा मधुमक्खी की दो प्रजातियों के जन्तु वैज्ञानिक नाम लिखिए | मधुमक्खी के जीवन–चक्र का नामांकित चित्र बनाइए | (वर्णन कि आवश्यकता नहीं है |)
प्रश्न 12: निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखिए –
(अ) विलगन (ब) भूमंडलीय ऊष्मायन
प्रश्न 13: राइबोजोम कि संरचना तथा कार्य का वर्णन कीजिए |
अथवा निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखिए |
(अ) कटोरिया (ब) सहजीवन
प्रश्न 14: पौधों में मैग्नीशियम व पौटेशियम की भूमिका का उल्लेख कीजिए |
प्रश्न 15: संवहनीय ऊतक से क्या समझते हैं? सामान्य संयोगी ऊतक से यह किस प्रकार भिन्न है? रुधिर की संरचना एवं कार्यों का वर्णन कीजिए |
अथवा संयुक्त नेत्र क्या है ? तिलचट्टे के एक नेत्राशक की खड़ी काट का नामांकित चित्र बनाइए तथा मोजेक दृष्टि की क्रियाविधि को विस्तारपूर्वक समझाए |
प्रश्न 16: निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :
(i) चक्रीय व अचक्रिय फोटोफास्फोरिलीकरण
(ii) ग्लाइकोलिसिस
(iii) मुंच की अवधारणा
अथवा निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :
(i) वायु प्रदूषण
(ii) इन्जाइम की क्रियाविधि
(iii) नाइट्रोजन चक्र |
Comments