उत्तेर प्रेदश पी. सी. एस. (मुख्य) परीक्षा, 2012
सामान्य अध्ययन
द्वितीय प्रश्न-पत्र
आधुनिक इतिहास
प्रमुख संस्थाएं, सन्धियां, आयोग, अधिनियम
1. किसने कांग्रेस को सूक्ष्मदर्शीय अल्पसंख्यक जनता का प्रतिनिधिबताते हुए उसका मजाक उड़ाया था?
(a).लार्ड रिपन ने
(b).लार्ड डफरिन ने
(c).लार्ड कर्जन ने
(d).लार्ड वेलेजली ने
भारत का भूगोल
मानसून,वन,मिट्टी,सिंचाई परियोजनाएँ, कृषि
2. भाखड़ा-नांगल एक संयुक्त परियोजना है:
(a) हरियाणा–पंजाब और राजस्थान की
(b) हरियाणा-पंजाब और दिल्ली की
(c) हिमाचल प्रदेश-हरियाणा और पंजाब की
(d) पंजाब-दिल्ली और राजस्थान की
विश्व का भूगोल
ब्रह्ममांड एवं सैारमण्डल
3. चन्द्रमा पर वायुमण्डल नहीं होने का क्या कारण है?
(a) यह पृथ्वी के निकट है|
(b) यह पृथ्वी से प्रकाश प्राप्त करता है|
(c) यह पृथ्वी की परिक्रमा करता है|
(d) इस पर गैस अणुओं का पलायन वेग उनका वर्ग माध्य मूल वेग से कम होता है|
4. पृथ्वी के सर्वाधिक निकट कौन सा ग्रह है?
(a) शुक्र
(b) बुध
(c) मंगल
(d) बृहस्पति
वायु मण्डल
5. ओजोन परत मुख्यतःकहा पाई जाती है ?
(a) क्षोभ मंडल में
(b) मध्य मंडल में
(c) समताप मंडल में
(d) बाह्य मंडल में
जनसंख्यां एवं नगरीकरण
6. 2011 की अनंतिम आंकड़ो के अनुसार भारत में साक्षरता का प्रतिशत कितना है|
(a) 82.14%
(b) 74.04%
(c) 65.46%
(d) 75.14%
7. 2011 जनगणना के अन्तिम आकड़ो के अनुसार 2001-2011 कि अवधि में भारत जनगणना की दशकीय वृद्धी दर कितनी थी?
(a) 17.19%
(b) 18.12%
(c) 17.64%
(d) 18.25%
8. जनगणना 2011 के अनन्तिम आंकड़ो के अनुसार भारत में कितने प्रतिशत जनसंख्या 35 वर्ष की आयु से कम की है?
(a) 45%
(b) 55%
(c) 65%
(d) 75%
9. विश्व जनसंख्या दिवस उस दिन की याद में मनाया जाता है जब विश्व की जनगणना अनुमानतः पांच अरब हो गयी थी वह दिन था:
(a) 11जुलाई,1987
(b) 11 सितम्बर,1994
(c) 11नवम्बर,1995
(d) 11 जुलाई,1997
भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था
भारत की संवैधानिक विकास
10. संविधान पांडुलेखन समिति का निम्न में से कौन सदस्य नही था?
(a) मोहम्मद सादुल्लाह
(b) के.यम.मुंशी
(c) ए.के.अय्यर
(d) जहावारलाल लाल नेहरु
11. भारतीय सविंधान कैसा है?
(a) कठोर
(b) लचीला
(c) न ही कठोर नं ही लचीला
(d) अशंतः कठोर और अशंतः लचीला
12. ब्रिटिश संसद ने भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम कब पारित किया था?
(a) जनवरी 1947 में
(b) जून 1947 में
(c) जुलाई 1947 में
(d) अगस्त 1947 में
13. भारतीय सविधान में समवर्ती सूची का विचार कहाँ से लिया गया है?
(a) यू.एस.ए. से
(b) स्विट्ज़रलैंड से
(c) आस्ट्रेलिया से
(d) यू.एस.आर. से
14. भारतीय सविंधान को कितने भागो में विभाजित किया गया है
(a) सोलह भागो में
(b) बाईस भागो में
(c) चौबीस भागो में
(d) पच्चीस भागो में
15. निन्मलिखित कथनों पर विचार कीजिए ?
1. भारत एक लोकतांत्रिक राज्य व्यवस्था है|
2. भारत एक प्रभूसत्ता सम्पत्र राज्य है|
3. भारत में लोकतांत्रिक समाज है|
4. भारत एक कल्याणकारी राज्य है|
उपरोक्त कथनों में से कौन से सही है?
(a) 1 और 2 केवल
(b) 1, 2 और 3 केवल
(c) 2, 3 और 4 केवल
(d) 1, 2, 3 और 4
16. अखिल भारतीय महासघं स्थापित करने का प्रावधान शामिल किया गया था:
(a) भारत सरकार अधिनियम 1935 में
(b) अगस्त प्रस्ताव 1940 में
(c) भारत सरकार अधिनियम 1919 में
(d) कैबिनेट मिशन प्रस्ताव 1946 में
17. भारतीय संविधान को 26 नवम्बर 1949 को किसके द्वरा ‘अधिनियमित’ किया गया था?
(a) सविधान सभा द्वारा
(b) भारत के गवनर जनरल द्वारा
(c) भारतीय संसद द्वारा
(d) ब्रिटिश संसद द्वारा
नागरिकता,मूल अधिकार,मूल कर्तव्य एवं राज्य के नितिदेश्क तत्व
18. भारत के नागरिको के मूल कर्तव्य का विवरण सविंधान के किस भाग में दिया गया है?
(a) भाग-1 में
(b) भाग-4क में
(c) भाग-2 में
(d) भाग-4 में
19. मूल अधिकारों के अंतगर्त कौन-सा अनुच्छेद बालकों के नियोजन से सीधा सम्बन्धित है?
(a) अनुच्छेद-19
(b) अनुच्छेद-17
(c) अनुच्छेद-23
(d) अनुच्छेद-24
20. भारतीय सविंधान के अन्तर्गत निन्मलिखित में से किसे मूल अधिकारों क्स सरंक्षक समझा जाता है?
(a) संसद को
(b) राष्ट्रपति को
(c) न्यायपालिका को
(d) प्रधानमंत्री को
21. निम्नांकित में से कौन सा ‘राज्य की नीति के निदेशक तत्वों’ में निहित है?
(a) अपराधो के लिए दोषसिद्धि के संम्बन्ध में सरंक्षण
(b) प्राण और दैहिक स्वतन्त्रता का सरंक्षण
(c) अल्पसंख्यक वर्गों के हितो का सरंक्षण
(d) पुरुषों और स्त्रियों दोनों का समान कार्य के लिए समान वेतन हो
सघं व राज्य की कार्यपालिका एवं आपात उपबन्ध
22. भारत में निम्न में से कौन राजकोषीय नीति निर्धारित करता है?
(a) योजना आयोग
(b) वित्त आयोग
(c) वित्त मंत्रालय
(d) भारतीय रिजर्व बैंक
23. राज्यसभा किसके द्वारा भगं की जा सकती है?
(a) राष्ट्रपति द्वारा
(b) प्रधानमंत्री द्वारा
(c) मत्रीं परिषद् द्वारा
(d) उपरोक्त में से किसी के द्वारा नही
24. भारतीय सविंधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की शक्ति प्रदान करता?
(a) अनुच्छेद 129
(b) अनुच्छेद 132
(c) अनुच्छेद 143
(d) अनुच्छेद 32
25. भारतय सविधान कौन सा भाग और अध्याय सघं और राज्यों के बीच विधायी सबध के बारे में है?
(a) भाग 11 और अध्याय 1
(b) भाग 11 और अध्याय 2
(c) भाग 12 और अध्याय 1
(d) भाग 12 और अध्याय 2
26. निन्मलिखित में से कौन से संवैधानिक प्राधिकरण है?
1 राज्य निर्वाचन आयोग 2 वित्त आयोग
3 मुख्य निर्वाचन अधिकारी 4 पंचायत
नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(a) 1 और 2 केवल
(b) 1,2 और 3 केवल
(c) 1,2 और केवल
(d) सभी चारो
27. निन्मलिखित में से कौन राष्ट्रपति के निर्वाचन हेतु निर्वचक गण के सदस्य है?नीचे नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए:
1 ससंद के दोनों सदनों के सभी सदस्य
2 राज्य विधान सभाओ के सभी निर्वाचित सदस्य
3 सघं राज्य क्षेत्रों की विधान सभाओ के सभी निर्वाचित सदस्य
4 सभी राज्यपाल तथा उप-राज्यपाल
कूट:
(a) 1 और 2 केवल
(b) 2 और 3 केवल
(c) 1,2 और 3 केवल
(d) 1,2,3 और 4
28. नीचे दो वक्तव्य दिये है:
कथन (A) : संघीय कार्यपालिका का मुखिया भारत का राष्ट्रपति होता है|
कारण (R) : राष्ट्रपति की शक्तियों की कोई सीमा नही है|
उपर्युक्त के सदर्भ में,निम्न में से कौन एक सही है?
(a) (A) और (R)दोनों सही है और(R)स्पष्टीकरण है (A) का|
(b) (A) और (R) दोनों सही है,किन्तु (R) सही स्पष्टीकरण नही है(A) का|
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है|
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है|
29. मंत्रि-परिषद सामूहिक रूप से उत्तरदायी होता है:
1. लोक सभा के प्रति
2. एक संवैधानिक बाध्यता के अन्तर्गत
3. अनुच्छेद 75 (3) के अनुसार
4. अनुच्छेद 74 (3) के अनुसार
उपरोक्त में से कौन से कथन सही है?
(a) 1 और 2 केवल
(b) 1, 2 और 3 केवल
(c) 1, 3 और 4 केवल
(d)1, 2, 3 और 4
30. भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन एक निर्वाचन गण द्वारा किया जाता है, जिसके सदस्य होते है:
(a) संसद के दोनों सदनों के केवल निर्वाचित सदस्य
(b) संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य
(c) राज्य सभा के और राज्य विधान सभाओं के केवल निर्वाचित सदस्य
(d) राज्य विधान सभाओ के केवल निर्वाचित सदस्य
31. निम्नलिखित में से किसके बारे में संसदीय समिति गठित नही की गई है?
(a) सार्वजनिक उद्यमों के बारे में
(b) सरकारी आश्वासनों के बारे में
(c) आंकलनो के बारे में
(d) अल्पसंख्यको के कल्याण के बारे में
संघ-राज्य संबंध, प्रशासन एवं जम्मू-कश्मीर राज्य
32. भारतीय संविधान के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के विषय के सम्बन्ध में विधि बनाने की शक्ति प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद-115
(b) अनुच्छेद-116
(c) अनुच्छेद-226
(d) अनुच्छेद-249
33. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत अखिल भारतयी सेवाओं का प्रवधान किया गया है?
(a) अनुच्छेद-310
(b) अनुच्छेद-311
(c) अनुच्छेद-312
(d) अनुच्छेद-313
34. क्या संविधान के अन्तर्गत भारतीय संघ के राज्य विदेशी ऋण सीधे लेने की शक्ति रखते है?
(a) हाँ
(b) नहीं
(c) हाँ, पर केवल अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों से
(d) हाँ, पर केवल भारतीय रिजर्व बैंक की अनुमति से
न्याय व्यवस्था (सघं एवं राज्य)
35. न्यायिक पुनर्विलोकन की व्यवस्था:
(a) केवल भारत में है|
(d) केवल यू. एस. ए. में है|
(c) भारत और यू. एस. ए. में है|
(d) केवल यू. के. में है|
36. निन्मलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने ‘संविधान के मूल ढाँचे’ का सिद्धान्त प्रतिमापादित किया था?
(a) गोलकनाथ
(b) ए.के. गोलकनाथ
(c) केशवानन्द भारती
(d) मेनका गांधी
37. संविधान के निर्वाचन के बारे में विधि के सारवान् प्रश्न से संबंधित वाद पर विचार करने के लिए उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या कम से कम कितनी होनी चाहिए?
(a) पाँच
(b) सात
(c) ग्यारह
(d) तेरह
पंचायती राज,संशोधन एवं अनुसूचियाँ
38. त्रि-स्तरीय पंचायती राज प्रणाली स्थापित करने की अनुशंसा सर्वप्रथम किसके द्वारा गई थी?
(a) अशोक मेहता समिति द्वारा
(b) एल. एम. सिंघवी समिति द्वारा
(c) बलवन्तराय मेहता समिति द्वारा
(d) सरकारिया आयोग द्वारा
39. पंचायत राज से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों ने से कौन सा सही नही है?
(a) पंचायत व्यवस्था भारतीय ग्रामीण जीवन का युगों से एक अभित्र अंग रहा है|
(b) 73वाँ संशोधन 15 अगस्त 1993 से प्रभावी हुआ|
(c) यह एक त्रिस्तरीय जैविकीय रूप में जुड़ी संरचना है|
(d) भारतीय संविधान का अनुच्छेद 243जी उसके बढाता है|
अर्थव्यवस्था
विकासशील एवं विकसित अर्थव्यवस्था
40. वेल्थ आफ नेशन्स के लिखक कौन है?
(a) एडम स्मिथ
(d) डेविड रिकार्डो
(c) जे. एम.
(d) कीन्स
आर्थिक नियोजन एवं राष्ट्रीय आय/बजट
41. निम्न में से कौन सा बारहवीं पंचवर्षी योजना का कार्यकाल है?
(a) 2011-2016
(b) 2012-2017
(c) 2013-2018
(d) 2010-2015
42. निर्मल भारत अभियान योजना का निम्नलिखित में से किससे सम्बन्ध है?
(a) गावों के विकास से
(b) मलिन बस्तियों में सामुदायिक शौचालयों से
(c) निम्न आय समूहों के लिये भवन निर्माण से
(d) उपर्युक्त में से कोई नही
43. भारत की राष्ट्रिय आय कौन अनुमानित करता है?
(a) राष्ट्रिय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन
(b) वित्त मंत्रालय
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) केन्द्रीय सांख्यकी संगठन
कृषि, उद्योग एवं व्यापार
44. निम्नलिखित में से कौन सी एक नकद फसल नही है?
(a) तम्बाकू
(b) कपास
(c) सोयाबीन
(d) रबर
45. निम्न में से कौन सा भारत का सबसे बढ़ा निर्यात मद है?
(a) रत्न एवं आभूषण
(b) सिले-सिलाए वस्त्र
(c) चमड़ा एवं जूतें
(d) रसायन
मुद्रा/बैकिंग, कर प्रणाली एवं केन्द्र - राज्य वित्तीय सम्बन्ध
46. निम्नलिखित में से कौन सा बैंक मुख्यता: लघु उद्योग के सम्बन्ध में कार्य करता है?
(a) एस. आई. डी. बी. आई.
(b) आई. डी. आई.
(c) आई.सी. आई. सी. आई. आई.
(d) नाबार्ड
47. भारत का औद्योगिक वित्त निगम किस रूप में कार्य करता है?
(a) एक व्यापारिक बैंक के रूप में|
(b) एक विकास बैंक के रूप में|
(b) एक औद्योगिक बैंक के रूप
(d) उपर्युक्त में से किसी भी रूप में नही|
48. निम्न वस्तु समूहों में से कौन सा एफ. एम. सी. जी. (फास्ट मूविंग कन्जूमर गुड्स ) में शमिल नही किया जाता है|?
(a) स्वचालित वहां (कार व मोटर साईकिल)
(b) सौन्दर्य प्रसाधन (शैम्पू व साबुन)
(c) डेयरी उत्पाद (दूध व पनीर)
(d) बेकरी उत्पाद (बिस्किट व ब्रेड)
भारत का विदेश व्यापार एवं आर्थिक संगठन एवं शेयर बाजार
49. निम्न में से वित्तीय वेश में भारतीय रूपये को दो बार अवमूल्यन किया गया?
(a) 1966-67
(b) 1991-92
(c) 1990-91
(d) 1989-90
विज्ञान
भौतिक विज्ञान
50. लोहे की सुई पानी की सतह पर किस कारण से तैरती रहती है?
(a) पानी के उत्प्लावन के कारण
(b) पृष्ट तनाव के कारण
(c) श्यानता के कारण
(d) गुरुत्वाकर्षणीय बल के कारण
51. निम्नलिखित में से विद्युत का सबसे अच्छा चालक कौन सा है?
(a) अल्युमिनियम
(b) ताबां
(c) चांदी
(d) सोना
52. डायनमो परिवर्तित करता है:
(a) उच्च वोल्टेज को निम्न वोल्टेज में
(b) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(c) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(d) निम्न वोल्टेज को उच्च वोल्टेज में
53. यदि पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल अचानक लुप्त हो जाता है तो निम्न में से कौन सा परिणाम सही होगा?
(a) वस्तु का भार शून्य हो जायेगा परन्तु द्रव्यमान वही रहेगा|
(b) वस्तु का द्रव्यमान शून्य हो जायेगा परन्तु भार वही रहेगा|
(c) वस्तु का भार तथा द्रव्यमान दोनों शून्य हो जायेंगे|
(d) वस्तु का द्रव्यमान बढ़ जायेगा|
54. अधोलिखित में से कौन सा रंग इन्द्रधनुष के मध्य में दिखाई देता है?
(a) नीला
(b) हरा
(c) लाल
(d) पीला
55. सूची-I का सूची II से सुमेल कीजिय तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए|
सूची-I सूची-II
A.एनिमोमिटर 1.भूकम्प
B.सिस्मोग्राफ 2.वायुमंडल दाब
C.बैरोग्राफी 3.वायु वेग
D.हाईग्रोमिटर 4.आर्द्रता
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 1 2 3
(c) 4 1 3 2
(d) 3 1 2 4
56. एक काटा हुआ हिरा क्यों जगमगाता है?
(a) इसकी आणविक संरचना के कारण
(b) प्रकाश के शोषण के कारण
(c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण
(d) कुछ अन्य निहित गुण के कारण
रसायन विज्ञान
57. निम्नलिखित में से किसे चूहा विष के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(a) जिंक सल्फाइड
(b) लेड सल्फाइड
(c) कैल्शियम फास्फेट
(d) जिंक फास्फाइड
58. निम्नलिखित में से किसे चूहा विष के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(a) जिंक सल्फाइड
(b) लेड सल्फाइड
(c) कैलशियम फास्फेड
(c) जिंक फस्फइड
59. निम्नलिखित मिश्र-धातुओं में से किसे अमलगम कहते है|
(a) जस्ता तांबा
(b) तांबा टिन
(c) पारा जस्ता
(d) सीसा जस्ता
वनस्पति विज्ञान
60. निम्नलिखित में से कौन परजीवी पादप है|
(a) बक व्हीट
(b) मैकेरोनी व्हीट
(c) गोल्डेन राइस
(d) ट्रिटिकेल
61. कौन सा जीवित ऊतक, उच्चवर्गीय पौधों में, जैव पोषक वाहक का कार्य करता है?
(a) जाइलेम
(b) फ्लोयम
(c) कोर्टेक्स
(d) एपिडर्मिस
62. नोस्कापीन किससे प्राप्त होता है?
(a) पोस्ता(पॉपी) से
(b) तुलसी से
(c) गंध सफेदा (यूकैलिप्टस) से
(d) इफेडरा से
63. निम्नलिखित अम्लों में से किसको बेकिंग पाउडर के निर्माण में उपयोग करते है?
(a) ओक्जेलिक अम्ल
(b) लैक्टिक अम्ल
(c) टार्टरिक अम्ल
(d) बेन्जोइक अम्ल
मानव चिकित्सा विज्ञान(जन्तु विज्ञान)
64. "संकल्प"परियोजना किसके उन्मूलन से सम्बन्धित है?
(a) एड्स/एच.आई.वी.
(b) निरक्षरता
(c) पोलियो
(d) बेरोजगारी
65. सूची-I को सूची-II से सुमेलित और सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिये:
सूची-I सूची-II
A. ओडियोग्राम 1. ह्रदय
B. ई. सी. जी. 2. मस्तिष्क
C. ई. ई. जी. 3. कान
D. मैमोग्राम 4. वक्ष
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 3 4
(c) 4 3 2 1
(d) 3 1 2 4
66. मानव स्वास्थ्य के लिए ट्रांस वसा सामान्यत: हानिकारक समझा जाता है क्योंकि यह स्तर कम करता है:
(a) HDL का
(b) LDL का
(c) ट्राइग्लिसराइड का
(d) इन्सुलिन का
67. यह तन्त्र में प्रति आक्सी कारकों का कार्य क्या है?
(a) यह विटामिन संश्लेषण को बढ़ाते हैं|
(b) यह कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन तथा वसा के अत्यधिक आक्सीकरण को रोकते हैं|
(c)यह मुक्त मुल्कों के प्रभाव से कोशिकाओं को बचाते हैं|
(d) यह काल-प्रभावन प्रक्रिया को धीमा कर देने वाले जीन्स को सक्रिय करते हैं|
68. अधोलिखित में से कौन सा प्रथ्वी के कार्बन-चक्र में कार्बन-डाई-आक्साइड की मात्रा को नहीं बढाता है|
(a) श्वसन
(b) प्रकाश-संश्लेषण
(c) जैवीक पदार्थों का क्षय
(d) ज्वालामुखी क्रिया
69. जेम्स डी. वाट्सन तथा फ्रांसिस क्रिक का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस खोज से है?
(a) वैक्सीन
(b) DNA की संरचना
(c) मलेरिया निवारक औषधि
(d) पेनिसिलीन
70. रक्त का थक्का बनने में किस विटामिन की आवश्यकता होती है?
(a) C की
(b) K की
(c) E की
(d) D की
71. निम्नलिखित रेडियो-तत्वों में से किसका उपयोग मनुष्य के शरीर में रक्त प्रवाह की गति के मापन में किया जाता है?
(a) रेडियो-फास्फोरस
(b) रेडियो-आयोडीन
(c) रेडियो-आयरन
(d) रेडयो-सोडियम
72. रक्त कैंसर (ल्यूकीमिया) बीमारी की रोकथाम के लिए प्रयोग किये जाने वाला रेडियो समस्थानिक है:
(a) आयोडीन-131
(b) सोडियम-24
(c) फास्फोरस-32
(d) कोबाल्ट-60
73. निम्नलिखित कार्बनिक पदाथो में से कौन सा प्रकृति में सर्वाधिक प्रचुरता में पाया जाता है?
(a) ग्लूकोस
(b) सेल्यूलोस
(c) फ्रक्टोस
(d) सुक्रोज
कम्प्यूटर्स
74. कम्प्यूटर की स्थायी स्मृति को क्या कहते हैं?
(a) RAM
(b) ROM
(c) CPU
(d) CDROM
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
75. निम्नलिखित में से कौन से सुक्ष्मजीवी, जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग होते हैं?
(a) सायनो बैक्टीरिया
(b) प्रोटोजोआ
(c) विषाणु
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
76. निम्नलिखित में कौन सी ग्रीन हाउस गैस नहीं है?
(a) मीथेन
(b) नाइट्रस आक्साइड
(c) क्लोरो फ्लोरो कार्बन
(d) हाइड्रोजन
77. भारत की 2011 की जनगणना के अनन्तिम आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश के किस शहर में जनघनत्व सर्वाधिक है?
(a) कानपूर नगर
(b) लखनऊ
(c) मुरादाबाद
(d) गाजियाबाद
78. रिक्त स्थान में उचित चयन को भरे:
2011 में उ.प्र. का अभिलिखित (रिकार्डेड) वन क्षेत्र अपने कुल क्षेत्रफल का लगभग ..............था|
(a) 3%
(b) 5%
(c) 7%
(d) 9%
तर्कशक्ति परीक्षण
79. श्रेणी 1, 5, 11, 19, 29,.........,55 में अनुपस्थित संख्या क्या है?
(a) 39
(b) 41
(c) 45
(d) 47
80. श्रेणी 21, 32, 45, 60,..........96, 117 में अनुपस्थित संख्या क्या है?
(a) 75
(b) 76
(c) 77
(d) 78
81. यदि PLAY का कूट 8123 हो और RHYME का कूट 49367 हो, तो MALE कैसे संकूटित होगा?
(a) 6217
(b) 6198
(c) 6395
(d) 6285
82. निम्नलिखित चार संख्याओ में से बेमेल कौन सी है?
(a) 876321
(b) 349416
(c) 318960
(d) 387316
83. निम्नलिखित में बेमेल कौन सा है?
(a) 26 जनवरी
(b) 13 अप्रैल
(c) 15 अगस्त
(d) 2 अक्टूबर
84. लडकों की एक पंक्ति में राकेश दाहिनी ओर से 11वां है ओर बांई ओर से मोहन 15वां है| अगर मोहन से राकेश 12वां तो पंक्ति में कुल कितने लडके हैं?
(a) 36
(b)38
(c) 37
(d)39
85. निम्नलिखित कथनों पर कीजिए:
I : सभी लडकीयाँ माँ है|
II : कुछ मातायें 20 वर्ष की उम्र से अधिक हैं| उपरोक्त दो कथनों के आधार पर यह ज्ञात कीजिए कि निम्नलिखित निष्कर्षो में कौन सा एक तर्क संगत रूप से सही हैं :
(a) सभी लडकीयाँ 20 वर्ष की उम्र से अधिक हैं|
(b) कुछ लडकीयाँ 20 वर्ष की उम्र से अधिक है|
(c) सभी मातायें लड़कियाँ हैं|
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं|
86. P, Q, R, S, और T किसी पंक्ति में बैठे है| P और T के बीच में Q है| यह जानने के लिए कि कौन मध्य में है, निम्नलिखित सूचनाओ (I तथा II) में कौन सी पर्याप्त है?
I : Q के बायें तरफ तथा S के दाहिने तरफ P है|
II : R दाहिने छोर पर है|
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) या तो या I या II
(d) दोनों I एवं II
88. निम्नलिखित में से कौन सी एक संख्या दी हुई संख्याओ 253, 275, 385 के समान है?
(a) 263
(b) 165
(c) 835
(d) 683
गणित
89. रु. 4,000.00 पर 5% की वार्षिक दर से 2 वर्षो में चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?
(a) रु. 410
(b) रु. 420
(c) रु. 421
(d) रु. 427
93. यदि सरल रेखायें तथा बिन्दु (1,1) पर एक दुसरे को काटती है, तो a तथा b के मान क्या होंगे?
(a) 0 और 3
(b) 1 और -1
(c) 0 और 1
(d) 1 और 3
94. यदि एक संख्या का एक तिहाई उसकी क्रमानुयायी सख्यां के पाँचवें भाग से एक अधिक है, तो वह सख्यां क्या होगी?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9
96. यदि Z के 20% का 10% 50 हो, तो Z का मान क्या होगा?
(a) 150
(b) 500/3
(c) 250
(d) 2500
97. यदि एक 8 सेमी. लम्बा तथा 2 सेमी. आधार त्रिज्या वाला लौहे का ठोस बेलन पिघलाकर तीन ठोस गोले से बदला जाता है तो प्रत्येक गोले का पृष्ठ क्षेत्रफल कितना होगा?
(a) 2pie
(b) 4pie
(c) 8pie
(d) 16pie
99. यदि एक 6 से. मी. का घनफल 1 सेमी. के घनफलों में काटा जाता है टी सभी छोटे घनफलों का कुल तल क्षेत्रफल कितना होगा?
(a) 36
(b) 216
(c) 864
(d) 1296
101. यदि 80 विद्यार्थियों वाली कक्षा में 60% बालक है, 40% के पास प्रथम श्रेणी की डिग्री है तथा 50% बालकों के पास प्रथम श्रेणी की डिग्री हैं, तो प्रथम श्रेणी डिग्री वाली बालिकाओं की सख्यां कितनी होगी?
(a) 6
(b) 8
(c) 10
(d) 12
103. निम्न में से कौन सा एक-आयाम वाला चित्र है?
(a) बार-आरेख
(b) पाई-चार्ट
(c) बेलन
(d) आलेख
104. निम्नलिखित बारम्बारता बंटन को किस प्रकार वर्गीकरण किया जायगा?
वर्ग बारम्बारता
0-15 17
0-10 8
0-5 3
(a) निम्नतर प्रकार से संचयी बारम्बारता बन्टन
(b) अधिकतर प्रकार से संचयी बारम्बारता बन्टन
(c) विविक्त बारम्बारता बन्टन
(d) संचयी बारम्बारता बन्टन
105. तोरण वक्र का अस्तित्व होता है:
(a) “मोर दैन” प्रकार कर बन्टन में
(b) “लेस दैन” प्रकार के बन्टन में
(c) दोनों (a) औ (b) में
(d) (a) और (b) में से किसी में भी नही
106. तोरण वक्रों की सहायता से क्या प्राप्त किया जाता है?
(a) माध्यिका
(b) दशमक
(c) शतमक
(d) उपरोक्त सभी
107. माध्य मापक है:
(a) विचलन का
(b) सहसम्बन्ध का
(c) केन्द्रीयमान का
(d) उपरोक्त में से किसी का भी नहीं
108. निम्न में कौन सा केंद्रीय प्रवृत्ति का मापक है?
(a) मानक विचलन
(b) माध्य विचलन
(c) चतुर्थांश
(d) माध्यिका
109. x : 12 17 24 36 45
f : 2 5 3 8 9
वर्गीकृत है:
(a) सतत बन्टन
(b) विविक्त बन्टन
(c) संचयी बारम्बारता बन्टन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
110. ग्यारह प्रेक्षणों मी माध्यिका 45 है| यदि एक प्रेक्षण 25 को 36 से बदल दिया जाता है तो नये प्रेक्षणों के समुच्चय की माध्यिका कितनी बढ़ जाएगी?
(a) 0
(b) 1
(c) 5
(d) 11
111. एक कक्षा में बालकों की माध्य ऊँचाई 60 से.मी., बालिकाओं की माध्य ऊँचाई 55 सेमी. तथा कक्षा के सभी विद्यार्थियों की माध्य ऊँचाई 57 सेमी. है तो कक्षा के बालकों की सख्यां से अनुपात कितना होगा?
(a) 1:1
(b) 1:2
(c) 2:3
(d) 3:2
113. यदि किसी समूह के प्रत्येक प्रेक्षण से 10 घटा दिया जाये तो प्रेक्षणों का माध्य:
(a) 10 बढ़ जायेगा
(b) 10 कम हो जायगा
(b) वही रहेगा
(d) शून्य हो जायेगा
114. समान्तर माध्य (AM), गुणोत्तर माध्य (GM), तथा हरात्मक माध्य (HM) में क्या सम्बन्ध है?
(a) AM = GM = HM
(b) GM AM HM
(c) HM GM AM
(d) AM GM HM
115. 7 सख्याओं 7,9,12,.....x,5,4,11 का माध्य 9 है, तो अप्राप्त सख्यां x क्या होगी?
(a) 13
(b) 14
(c) 15
(d) 8
116. एक रेलगाड़ी प्रथम 5 किमी. की दूरी 30 किमी./घं. की गति से चलकर तय करती है और द्वितीय 15 किमी. की दूरी 4 किमी/घं. की गति चलकर तय करती है, तो गाडी की औसत गति कितनी है?
(a) 35 किमी./घं.
(b) 40 किमी./घं.
(c) 32 किमी./घं.
(d) 42 किमी./घं.
117. एक बन्टन में तीन श्रेणी है| जिनमे 40, 50 और 60 मद है| श्रेणियों का माध्य क्रमशः 20, 26 और 15 तो बंटन का माध्य कितना होगा?
(a) 20
(b) 18
(b) 25
(d) 22
118. दो संख्याओं का समान्तर माध्य 6.5 है और उनका गुणोत्तर माध्य 6 है, तो संख्यायें क्या होगी?
(a) 6,9
(b) 5,9
(c) 6,7
(d) 4,9
119. दो संख्याओं का समान्तर माध्य तथा हरात्मक माध्य क्रमश: 9 और 4 हैं, तो उनका गुणोत्तर माध्य क्या होगा?
(a) 25
(b) 64
(c) 6
(d) 36
120. चर मानों 11, 7, 6, 9, 12, 15, 19 की माध्यिका क्या होगी?
(a) 12
(b) 9
(c) 15
(d) 11
122. निम्न श्रेणी का प्रसरण क्या होगा?
x : -3 -2 3 8 9
f : 5 4 22 4 5
(a) 14
(b) 15
(c) 18
(d) 20
123. तारीख पर विचार न करते हुए दो व्यक्तियों के एक ही दिन पैदा होने कि प्रायिकता क्या होगी?
(a)
(b)
(c)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
124. तीन अनभिनत सिक्कों को एक साथ उछालने में अधिक से अधिक एक हेड आने की प्रायिकता क्या होगी?
(a) (b)
(c) (d)
125 4 लड़के , 2 लडकियां तथा 3 लड़के एवं 1 लड़की वाले शिक्षाथियों के दो वर्ग हैं| एक लड़का और एक लड़की चुने जाने की प्रायिकता किया होगी?
(a) 1/9
(b) 5/12
(c) 1
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
129. निम्नलिखित सारिणी में पुरूषों को उनके आयु के अनुसार वर्गीकृत किया गया है :
आयु वर्ष में पुरुषों की संख्या
10 वर्ष से अधिक 80
20 वर्ष से अधिक 78
30 वर्ष से अधिक 78
40 वर्ष से अधिक 68
50 वर्ष से अधिक 52
30-40 वर्ष आयु के बीच पुरुषों कि संख्या कितनी होगी?
(a) 2
(b) 0
(c) 10
(d)16
131. तीन संख्याओ का हरात्मक माध्य 18 है| यदि दो संख्याओ कि तथा 36 हैं तो तीसरी संख्या क्या होगी?
(a) 15
(b) 18
(c) 24
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
135. वह सबसे छोटी संख्या कौन सी है जिसको 4,5,6 तथा 8 से भाग देने पर 3 शेष बचता है, किंतु 9 से भाग देने पर कोई शेष नहीं बचता?
(a) 123
(b) 243
(c) 729
(d) 363
137. 24, 31, 58 एवं 79 में कौन सी संख्या घटा दी जाय क कि पहली दो संखाओ में बची हुई संख्याओं का अनुपात दूसरी दो संखाओ में बची हुई संख्याओं के अनुपात से समानुपाती हो?
(a) 5
(b) 7
(c) 8
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
138. वर्तमान में पिता अपने पुत्र से तीन आयु का है| पांच वर्ष पहले उसकी आयु पुत्र कि आयु से चार गुनी थी वर्तमान में पुत्र कि आयु क्या है?
(a) 20 वर्ष
(b) 18 वर्ष
(c) 15 वर्ष
(d) 12 वर्ष
समसामयिकी
139. भारत ने निम्न में से किसके साथ वस्तओं का मुक्त व्यापार समझौता (2011) हस्ताक्षरित किया है?
(a) आसियान
(b) सार्क
(c) नाफ्टा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
140. दिसम्बर 2011 में भारत के ऊर्जा श्रेत्र में सकल उत्पादन क्षमता में नवीकरणीय ऊर्जा का अंश लगभग कितना था?
(a) 11%
(b) 8%
(c) 5%
(d) 2%
141. मार्च 2012, में भारत में शहरी सहकारी बैंकों कि संख्या कितनी थी?
(a) 65
(b) 164
(c) 1645
(d) 6540
142. अनुमोदित एवं क्रियात्मक विशेष आर्थिक क्षेत्रों (एस.ई.जेड.) कि सबसे आर्थिक संख्या जून 2012 में किस राज्य में थी?
(a) उत्तर प्रदेश में
(b) आन्ध्र प्रदेश में
(c) तमिलनाडू में
(d) महाराष्ट्र में
143. निम्नलिखित में से कौन शा उपग्रह 29 सितम्बर 2012 को भारत द्वार सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया था?
(a) GSAT-6
(b) GSAT-9
(c) GSAt-10
(d) GSAT-12
विविधा
144. निम्नलिखित में से किसने “इंडियन इकोनोमी : गाँधीयन ब्लू प्रिंट” नामक पुस्तक लिखी है?
(a) आचार्य विनोबा भावे
(b) मोरारजी देसाई
(c) जय प्रकाश नारायण
(d) चरण सिंह
145. निम्नलिखित में से किसने ट्रस्टीशिप कि अवधारण प्रस्तुत की थी?
(a) एम.एन.राय ने
(b) अरबिंद घोष ने
(c) महात्मा गाँधी ने
(d) जी.के.गोखले ने
146. भारतीय हीरा संस्थान कहाँ स्थापित किया गया है?
(a) नई दिल्ली
(b) मुम्बई में
(c) सूरत में
(d) जयपुर में
147. 2009-2012 के दौरान भारत के कुल खाघात्र उत्पादन में उत्तर प्रदेश का अंश लगभग कितना रहा है?
(a) आधा
(b) एक-तिहाई
(c) एक-चौथाई
(d) एक-पाँचवां
148. अप्रैल 2011 से भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन के पद पर कौन कार्यरत रहे हैं?
(a) प्रतीप चौधुरी
(b) डी.सुब्बाराव
(c) आमिय बागची
(d) राव वीरेंद्र सिंह
149. भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार 30/06/2012 को क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सहित सभी प्रकार के निजि व सार्वजानिक क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंकों कि ग्रामीण शाखाओं का प्रतिशत लगभग कितना था?
(a) 17%
(b) 27%
(c) 37%
(d)47%
150. ऊर्जा संरक्षण अधिनियम कब से प्रभावी हुआ?
(a) 2001 से
(b) 2002 से
(c) 2006 से
(d) 2011 से
Comments
All Comments (0)
Join the conversation