UPPSC Notification 2023: आज से करें यूपी पीसीएस के लिए आवेदन, यहाँ देखें योग्यता और अन्य जानकारियाँ

UPPSC 2023 Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, इच्छुक उम्मीदवार योग्यता, महत्वपूर्ण तिथियाँ, आवेदन प्रक्रिया के लिए विस्तृत जानकारी यहाँ देख सकते हैं.

UPPCS Notification 2023
UPPCS Notification 2023

UPPSC Notification 2023: यदि आप भी उत्तर प्रदेश में अधिकारी के पद पर कार्य करना चाहते हैं तो ये न्यूज़ आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य में PCS अधिकारीयों की भर्ती के लिए आज अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करेगा और आज से ही पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इस बार इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से राज्य में लगभग 173 पदों पर भर्तियाँ होंगी. भर्ती प्रक्रिया 3 अप्रैल तक जारी रहेगी और इस दौरान उम्मीदवार आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं. पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों का किसी भी विषय से स्नातक होना अनिवार्य है, साथ ही स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र भी इसके लिए आवेदन के पात्र होंगे, आवेदन  के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. 

 

UPPSC Notification 2023 महत्वपूर्ण जानकारी  - 

 

आवेदन आमंत्रित करने वाली संस्था का नाम 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) 

परीक्षा का नाम 

सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा (प्रारम्भिक) 

पदों की संख्या 

173 पद 

अधिसूचना जारी होने की तिथि 

3 मार्च 2023  

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 

3 मार्च 2023  

आवेदन की अंतिम तिथि 

6 अप्रैल 2023  

आवेदन का माध्यम 

ऑनलाइन 

आवेदन के लिया वेबसाइट 

www.uppsc.up.nic.in

परीक्षा का प्रकार 

ऑफलाइन माध्यम से आयोजित होगी 

परीक्षा के चरण 

  1. प्रारम्भिक परीक्षा 
  2.  मुख्य परीक्षा 
  3. इंटरव्यू 

प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि 

14  मई 2023  (आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार) 

मुख्य परीक्षा की तिथि 

23 सितम्बर2023 से शुरू (आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार) 

इंटरव्यू की तिथि 

अभी घोषित नहीं हुई है 

आवेदन के लिए योग्यता 

किसी भी विषय में स्नातक 

        

UPPSC Notification 2023 किन पदों पर होती हैं भर्तियाँ ?

 

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से, SDM, DYSP, सब रजिस्ट्रार,असिस्टेंट अभियोजन अधिकारी (ट्रांसपोर्ट) ,  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/ एसोसिएट DIOS और अन्य समकक्ष प्रशासनिक पद, जिला प्रशासनिक अधिकारी, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी (राजस्व लेखापरीक्षा), सहायक नियंत्रक विधिक मापन (ग्रेड-I)/(ग्रेड-II), वरिष्ठ व्याख्याता, डाइट, रसायनज्ञ, विशेष कार्य अधिकारी कंप्यूटर, जिला गन्ना अधिकारी, उ.प्र. कृषि सेवा समूह "बी" (विकास शाखा), श्रम प्रवर्तन अधिकारी, प्रबंधन अधिकारी / प्रबंधक सम्पदा विभाग, तकनीकी सहायक भूभौतिकी और कर निर्धारण अधिकारी के पदों पर नियुक्तियां होती हैं.

 

UPPSC Notification 2023 महत्वपूर्ण तिथियाँ : 

 

इवेंट्स 

तिथि 

अधिसूचना जारी होने की तिथिं 

3 मार्च 2023  

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 

3 मार्च 2023  

आवेदन की अंतिम तिथि

6 अप्रैल 2023  

प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि 

14 मई 2023  

मुख्य परीक्षा की तिथि 

23 सितम्बर से शुरू 

इंटरव्यू की तिथि 

जल्द घोषित होगी 

 

 

 

UPPSC Notification 2023 Important Links

 

अधिसूचना देखने के लिए 

यहाँ क्लिक करें 

आवेदन करने के लिए 

यहाँ क्लिक करें 

 

Read - UPPSC Notification 2023 in English

 

UPPSC PCS Eligibility:

 

शैक्षिक योग्यता 

किसी भी विषय से स्नातक 

आयुसीमा 

21 वर्ष से 40 वर्ष 



विस्तृत शैक्षिक योग्यता : कुछ पदों पर आवेदन के लिए विशेष शैक्षिक योग्यता चाहिए 



  • सब रजिस्ट्रार, सहायक अभियोजन अधिकारी (परिवहन) - कानून में स्नातक की डिग्री

 

  • जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी / एसोसिएट डीआईओएस और अन्य समकक्ष प्रशासनिक पद, जिला प्रशासनिक अधिकारी - किसी भी स्ट्रीम में मास्टर डिग्री।

 

  • डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिसर (रेवेन्यू ऑडिट) - भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स में बीकॉम की डिग्री.

 

  • सहायक नियंत्रक कानूनी मापन (ग्रेड- I) / (ग्रेड- II) भौतिकी या मैकेनिकल इंजीनियरिंग के साथ एक विषय के रूप में विज्ञान में स्नातक डिग्री।

 

  • सीनियर लेक्चरर, डाइट - मास्टर डिग्री के साथ बी.एड.

 

  • केमिस्ट - 3 साल के अनुभव के साथ ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में मास्टर डिग्री एमएससी.

 

  • ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी कंप्यूटर - कंप्यूटर इंजीनियरिंग डिग्री या प्रथम श्रेणी में मास्टर डिग्री के साथ कंप्यूटर में पीजी डिप्लोमा और 1 साल का अनुभव.

 

  • जिला गन्ना अधिकारी, उ0प्र0 कृषि सेवा समूह "बी" (विकास शाखा) - कृषि में स्नातक की डिग्री।

 

  • श्रम प्रवर्तन अधिकारी - अर्थशास्त्र या समाजशास्त्र या वाणिज्य में स्नातक की डिग्री और कानून / श्रम संबंध / श्रम कल्याण / श्रम कानून / वाणिज्य / समाजशास्त्र / सामाजिक कार्य / सामाजिक कल्याण / व्यापार प्रबंधन / कार्मिक प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा या स्नातकोत्तर डिग्री।

 

  • मैनेजमेंट ऑफिसर/मैनेजर एस्टेट डिपार्टमेंट - इकोनॉमिक्स या सोशियोलॉजी या कॉमर्स में बैचलर डिग्री और लॉ/लेबर रिलेशन/लेबर वेलफेयर/लेबर लॉ/कॉमर्स/सोशियोलॉजी/स्कोयल वर्क/सोशल वेलफेयर/ट्रेड मैनेजमेंट/पर्सनल मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा या पीजी डिग्री.
  • टेक्निकल असिस्टेंट जियोफिजिक्स - जियोफिजिक्स, एप्लाइड जियोफिजिक्स, जियोलॉजी या एप्लाइड जियोलॉजी (बीएससी लेवल पर फिजिक्स, मैथमेटिक्स के साथ) में 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री.

 

  • टैक्स असेसमेंट ऑफिसर - 55% अंकों के साथ अर्थशास्त्र या वाणिज्य में स्नातक की डिग्री।



UPPSC आवेदन प्रक्रिया:

 

पदों पर भर्ती के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

Related Categories

    Jagran Play
    खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
    Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

    Related Stories