यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीएससी सीडीएस 1 परीक्षा 2016 का परिणाम घोषित कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने उक्त परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अपना परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेब पेज upsc.gov.in. पर देख सकते है.
संघ लोक सेवा आयोग ने कंबाइंड डिफेन्स सर्विस एग्जाम (I) -2016 / 1 सीडीएस परीक्षा 2016 का परिणाम घोषित कर दिया है. उक्त परीक्षा में कुल 126 उम्मीदवारों को चयनित किया गया है जो अब एसएसबी साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि यूपीएससी भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के 142 वें कोर्स में दाखिले के लिए, भारतीय नौसेना अकादमी, एजिमाला, केरल और वायु सेना अकादमी, हैदराबाद (उड़ान पूर्व) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम यानि 201/16 एफ / पीसी के लिए हर साल सीडीएस परीक्षा का आयोजन करता है.
आयोग ने भारतीय सैन्य अकादमी / भारतीय नौसेना अकादमी और वायुसेना अकादमी में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा में क्रमशः 92, 31 और 03 योग्य उम्मीदवारों के चयन का सिफारिश किया है.
जिन 200 रिक्त पदों पैर भर्तियों के लिए उक्त प्रक्रिया अपनाई गई ही उनमे शामिल है इंडियन मिलिट्री अकादमी (25 रिक्तियां एनसीसी 'सी' प्रमाण पत्र (आर्मी विंग) धारकों के लिए आरक्षित सहित), 45 भारतीय नौसेना अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी, एजिमाला, केरल के लिए [जनरल सर्विस] (एनसीसी 'सी' प्रमाण-पत्र धारकों के लिए 06 सहित) (नेवल विंग) और 32 वायु सेना अकादमी, हैदराबाद.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation