संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संयुक्त रक्षा सेवा (II) (सीडीएस II) परीक्षा 2015 के लिए लिखित परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. कुल 8351 उम्मीदवारों ने साक्षात्कार के लिए क्वालीफाई किया है.
अर्हताप्राप्त उम्मीदवार रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए पात्र हैं जो (i) भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून 141थ कोर्स जुलाई, 2016 में शुरू (ii) भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला, केरल, कोर्स जुलाई, 2016 में शुरू (iii) वायु सेना अकादमी, हैदराबाद (उड़ान पूर्व) प्रशिक्षण कोर्स (200/ 16एफ/ पीसी) जुलाई, 2016 में शुरू (iv) अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई 104थ एसएससी कोर्स(पुरुषों के लिए) अक्टूबर, 2016 में शुरू और (v) अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई, 18थ एसएससी महिला (गैर तकनीकी), अक्टूबर, 2016 में शुरू होने वाले कोर्स में प्रवेश हेतु लिया जायेगा.
योग्य उम्मीदवार एसएसबी इंटरव्यू के पूरा होने के दो सप्ताह के भीतर और अधिकतम 13 मई, 2016 तक (केवल एसएससी के मामले में 1 अगस्त 2016) अपने मूल प्रमाण पत्र अवश्य प्रस्तुत करें.
जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दी थी, वे नीचे दिए गए लिंक से अपने परिणाम देख सकते हैं.
परिणाम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation