संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 463 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए यूपीएससी सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (I) 2017 अधिसूचना जारी कर दी है. आवेदन 02 दिसंबर 2016 तक आमंत्रित किये जा रहे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (I) 2017 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख तक अपने आवेदन भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 02 दिसंबर 2016
यूपीएससी सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (I) की तिथि: 05 फरवरी 2017
यूपीएससी सीडीएस परीक्षा 2017 का विवरण:
• भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून-144 वां (डीई) कोर्स जनवरी 2018 में शुरू [एनसीसी 'सी' प्रमाण पत्र (आर्मी विंग) धारकों के लिए आरक्षित 19 रिक्तियों सहित] - 150 पद
• भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला कोर्स जनवरी 2018 में शुरू, कार्यकारी (सामान्य सेवा) [एनसीसी 'सी' प्रमाण-पत्र धारकों (नौसेना विंग) के लिए आरक्षित 06 रिक्तियों सहित] - 45 पद
• वायु सेना अकादमी, हैदराबाद (उड़ान से पूर्व) प्रशिक्षण कोर्स अर्थात नं 203 एफ (पी) कोर्स फरवरी 2018 में शुरू, - 32 पद
• अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई-107 वां एसएससी (पुरुष) (एनटी) कोर्स अप्रैल 2018 में शुरू, ('एनसीसी स्पेशल एंट्री हेतु एनसीसी सी' प्रमाण पत्र धारकों के लिए 50 रिक्तियों सहित)- 225 पद
• अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई का 21 वां एसएससी महिला (गैर तकनीकी) कोर्स अप्रैल, 2018 में शुरू - 11 पद
यूपीएससी सीडीएस परीक्षा 2017 के लिए योग्यता मानदंड:
• आईएमए और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या समकक्ष योग्यता.
• भारतीय नौसेना अकादमी - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री.
• वायु सेना अकादमी - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री (10 + 2 स्तर पर भौतिकी और गणित के साथ) या बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग.
• एसएसबी पर एसएसबी इंटरव्यू के प्रारंभ होने की तिथि पर सेना / नौसेना / वायु सेना में भर्ती की पहली पसंद के साथ स्नातक स्नातक स्तर की पढ़ाई हेतु अनंतिम प्रमाण पत्र का प्रमाण अवश्य प्रस्तुत करें.
यूपीएससी सीडीएस परीक्षा 2017 के लिए परीक्षा केन्द्र:
• अगरतला
• अहमदाबाद
• आइजोल
• इलाहाबाद
• बेंगलुरू
• बरेली
• भोपाल
• चंडीगढ़
• चेन्नई
• कटक
• देहरादून
• दिल्ली
• धारवाड़
• दिसपुर
• गंगटोक
• हैदराबाद
• इंफाल
• ईटानगर
• जयपुर
• जम्मू
• जोरहाट
• कोच्चि
• कोहिमा
• कोलकाता
• लखनऊ
• मदुरै
• मुंबई
• नागपुर
• पणजी (गोवा)
• पटना
• पोर्ट ब्लेयर
• रायपुर
• रांची
• संबलपुर
• शिलांग
• शिमला
• श्रीनगर
• तिरुवनंतपुरम
• तिरुपति
• उदयपुर
• विशाखापत्तनम
यूपीएससी सीडीएस परीक्षा 2017 हेतु चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन दो चरण की चयन प्रक्रिया अर्थात पर परीक्षा और साक्षात्कार के आधार के किया जाएगा.
यूपीएससी सीडीएस परीक्षा 2017 हेतु आवेदन कैसे करें:
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (I) 2017 के लिए 02 दिसंबर 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यूपीएससी सीडीएस परीक्षा 2017 की विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation