संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड, डिफैंस प्रोडक्शन विभाग, रक्षा मंत्रालय के लिए जूनियर वर्क्स मैनेजर (केमिकल) के पद के लिए एग्जाम रिजल्ट अधिसूचना जारी कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चयनित उम्मीदवारों की सूची देख सकते हैं.
आयोग ने आर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड, डिफैंस प्रोडक्शन विभाग, रक्षा मंत्रालय के लिए जूनियर वर्क्स मैनेजर (केमिकल) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाले साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों के नामों की अंतिम सूची घोषित कर दी है.
इससे पहले, UPSC के जूनियर वर्क्स मैनेजर (केमिकल) भर्ती 2017 के बारे में कुछ विवरण इस प्रकार है कि UPSC ने आर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड, डिफैंस प्रोडक्शन विभाग, रक्षा मंत्रालय में जूनियर वर्क्स मैनेजर (केमिकल) के 6 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये थे. संयुक्त कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा 16 जुलाई 2017 को आयोजित की गई थी. कंप्यूटर भर्ती परीक्षा के आधार पर आयोग ने 25 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शोर्ट लिस्ट किया है.
पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
चयनित उम्मीदवार 08 सितंबर 2017 तक अंडर सेक्रेटरी (एसपीसी-I), कक्ष नं. 3, मुख्य भवन, धोलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली – 110069 के पते पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन फॉर्म भेज सकते हैं. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देखें.
उम्मीदवारों को इंटरव्यू के दिन अपने मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे.
जूनियर वर्क्स मैनेजर के पद के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation