संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) ने इंडियन इकोनोमिक सर्विस एग्जाम और इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस परीक्षा 2017 के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया है. उक्त परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इस संबंध में लेटेस्ट अपडेट, यूपीएससी की आधिकारिक साइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि इंडियन इकनोमिक सर्विस एग्जाम 11, 12 और 13 सितंबर 2017 को आयोजित किया जाना निर्धारित है. वहीँ इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस परीक्षा 2017 का इंटरव्यू 11, 12, 13, 14 और 15 सितंबर 2017 को आयोजित किया जायेगा.
इंडियन इकनोमिक सर्विस एग्जाम के लिए जहाँ कुल 39 उम्मीदवारों का चयन किया गया है वहीँ इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस परीक्षा 2017 में कुल 65 उम्मीदवार हिस्सा लेंगे.
यह परीक्षा 12 मई 2017 को पूरे देश में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में सफल छात्रों को ही इंटरव्यू के लिए कॉल किया गया है.
परीक्षा और साक्षात्कार के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की मुख्य साइट की सहायता ले सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation