उत्तराखंड यूनिवर्सिटी ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री (यूयूएचएफ) ने 101शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 17नवंबर 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 17 नवंबर 2016
पदों का विवरण :
पदों की कुल संख्या : 101
सहायक लाइब्रेरियन : 02
उप निदेशक (वर्क्सएंडप्लांट्स) : 01
जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) : 01
सहायक डीन स्टूडेंट वेलफेयर (एडीएसडब्ल्यू) : 01
लेखा अधिकारी : 01
सहायक रजिस्ट्रार : 01
वैयक्तिक सहायक : 01
अपर निदेशक : 01
संयुक्त निदेशक : 01
कॉलेज ऑफ फॉरेस्ट्री, तिहरीगढ़वाल
प्रोफेसर : 05
एसोसिएटप्रोफेसर : 14
सहायक प्रोफेसर : 36
कॉलेज ऑफ हॉर्टिकल्चर, पौड़ीगढ़वाल
प्रोफेसर : 05
एसोसिएटप्रोफेसर : 14
सहायक प्रोफेसर : 35
कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, चिरबतिया, जखोली, रुद्रप्रयाग
प्रोफेसर :01
एसोसिएटप्रोफेसर : 02
सहायक प्रोफेसर : 07
इंस्टीट्यूट ऑफ फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी, माजरीग्रांट, देहरादून
प्रोफेसर : 01
एसोसिएटप्रोफेसर : 02
सहायक प्रोफेसर : 07
इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिनल एंड एरोमैटिक प्लांट्स, गैरसैण, चमोली
एसोसिएटप्रोफेसर : 02
सहायक प्रोफेसर : 04
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
अपर निदेशक : कृषि/बागबानी/वानिकी में एमएससी/पीएचडी और उच्च कोटि का प्रकाशित कार्य, शोष में सक्रिय रूप से संलग्न, पुस्तकों और/या शोध/नीति-पत्रों के रूप में कम से कम 10 प्रकाशनों का प्रमाण. शिक्षण और/या शोध का न्यूनतम दस वर्ष का अनुभव.
अन्य पदों की शैक्षिक योग्यताओं का विवरण जानने के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें
इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस संबंध में अधिक जानकारी निम्नलिखित लिंक्स से प्राप्त की जा सकती है..
गैर-शिक्षण पदों की विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation