पश्चिम बंगाल सरकार, कार्यालय, जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति ने तकनीकी सहायक, जीएनएम, लेबोरेटरी टेक्नीशियन और मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ 31 जनवरी 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
सं. DHFWS/HOW/68/17
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि :31 जनवरी 2017
पदों का विवरण :
पदों का नाम :
- एनवीबीडीसीपी के अंतर्गत तकनीकी सहायक (जेई/एईएस) : 1 पद
- थैलेसीमिया नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जीएनएम : 1 पद
- लेबोरेटरी टेक्नीशियन (एनयूएचएम) : 2 पद
- ब्लड बैंक्स के लिए मेडिकलटेक्नोलॉजिस्ट (लैब) : 5 पद
- मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (ईसीजी) : 1 पद
पात्रता-मानदंड :
पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत विज्ञापन के लिंक पर क्लिक करें.
आयु-सीमा :
- एनवीबीडीसीपी के अंतर्गत तकनीकी सहायक (जेई/एईएस) : 40 वर्ष से अधिक नहीं
- थैलेसीमिया नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जीएनएम : 40 वर्ष से अधिक नहीं
- लेबोरेटरी टेक्नीशियन (एनयूएचएम) : 40 वर्ष से अधिक नहीं
- ब्लड बैंक्स के लिए मेडिकलटेक्नोलॉजिस्ट (लैब) : 18 से 37 वर्ष के मध्य
- मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (ईसीजी) : 18 से 37 वर्ष के मध्य
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन समिति द्वारा आयोजित वाइवोवोस और व्यावहारिक परीक्षा में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र बंगलो ऑफिस, सीएमओएच, 11, डॉ. पीकेबनर्जी रोड, लिचुबागान, हावड़ा-711101 को भेज सकते हैं. आवेदन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2017 है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation