राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड, आंध्र प्रदेश (एसएलपीआरबी, एपी) ने कांस्टेबल (पुरुष) (मेकेनिक्स/ड्राइवर्स) के पदों की भर्तीके लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 13 अक्टूबर 2016 (सायं 05 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : 247/R&T/Rect.2/2016
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :13 अक्तूबर 2016 (सायं 05 बजे)
पीईटी/पीएमटी : अक्तूबर 2016 (10 बजे)
अंतिम लिखित परीक्षा : नवंबर 2016
पदों का विवरण :
पदों का नाम ::
•पुलिस परिवहन संगठन में स्टाइपेंड्री कैडेट ट्रेनी पुलिस कांस्टेबल (मेकेनिक्स) (पुरुष)– 25पद
•पुलिस परिवहन संगठन में स्टाइपेंड्री कैडेट ट्रेनी पुलिस कांस्टेबल (ड्राइवर्स) (पुरुष)– 134 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
एससीटी पुलिस कांस्टेबल (मेकेनिक्स) (पुरुष) : अभ्यर्थी ने एसएससी या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ वायरमैन/मोटर मेकेनिक/डीजल मेकेनिक/फिटरट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र प्राप्त किया हो.
एससीटी पुलिस कांस्टेबल (ड्राइवर्स) (पुरुष) :अभ्यर्थी ने इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ वायरमैन/मोटर मेकेनिक/डीजलमेकेनिक/फिटरट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र प्राप्त किया हो. उसके पास कम से कम 02 वर्ष की अवधि का वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए.
शारीरिक मानदंड :
पुरुष :
कद : 162सेंटीमीटर
छाती : 84सेंटीमीटर (फुलाने पर 04सेंटीमीटर और)
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मापन परीक्षा (पीएमटी) और शारीरिक क्षमता परीक्षा (पीईटी) के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 13 अक्तूबर 2016 (सायं 05 बजे) तक आधिकारिक वेबसाइट (recruitment.appolice.gov.in) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन-शुल्क :
ओसी/ओबीसी : रु.300
एससी/एसटी : रु.150
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
विशिष्ट अध्ययन सामग्री के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें.
ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी परीक्षा देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें.
इस अधिसूचना से सम्बन्धित कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिए यहां क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation