आज हमारा देश महिलाओं के मामले में विश्व का चौथा सबसे असुरक्षित देश हैं. आज के समय में तेजाब से हमलों की संख्या वढ़ती ही जा रही है. आईआईटी मुंबई के एक छात्र ने पिछले वर्ष बांद्रा स्टेशन पर हुए तेजाब हमले के उपर एक शार्ट फिल्म बनाई थी, जिसे मेलबर्न में वर्ष 2014 के भारतीय फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ शार्ट फिल्म का पुरस्कार मिला है.
विदित हो, कि पिछले वर्ष 01 मई को मुंबई को बांद्रा स्टेशन पर एक 25 वर्षीय महिला प्रीती राठी की तेजाब हमले में एक आँख की रोशनी और आवाज चली गई थी, जिसने इलाज के बाद दम तोड़ दिया था.
आईआईटी मुंबई के 22 वर्षीय छात्र अभिषेक अखबार डेली मिरर में छपी तस्वीरों और खबरों से द्रवित होकर तेजाब हमलों के पीड़ितों और उनकी समस्यायों के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए यह शार्ट फिल्म बनाई.
कुल पाँच मिनट औप पाँच सेकेण्ड की इस फिल्म का नाम ‘चाशनी’ है. हाल ही में अभिषेक ने इसे प्रतिष्ठित मेलबर्न-भारतीय फिल्म समारोह में भेजा था, जहाँ इसने सर्वश्रेष्ठ शार्ट फिल्म का पुरस्कार हिसिल किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation