यूपीएससी 24 अगस्त 2014 को आईएएस की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन करने जा रही है और जनवरी का महीना लगभग बीत चुका है. उम्मीदवारों के पास तैयारी के लिए अब सिर्फ सात महीनों का वक्त बचा है. लेकिन अभी भी देर नहीं हुई है. अगर उम्मीदवार रणनीति बना कर अभी से तैयारी शुरु कर दें तो इस परीक्षा की तैयारी के लिए उनके पास पर्याप्त समय है. हम यहां सामान्य अध्ययन के पहले पेपर की तैयारी की रणनीति बनाने के बारे में बता रहे हैं जिसका सिलेबस बहुत बड़ा है. इससे उम्मीदवारों को इस परीक्षा में सफलता हासिल करने की संभावना को बढ़ाने का मौका मिलेगा.
• उम्मीदवारों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं पर पकड़ बनाने के लिए रोजाना एक अखबार पढ़ना शुरू कर देना चाहिए. शुरुआत में उन्हें 45 मिनट से लेकर 1 घंटे तक का समय अखबार में लगाना चाहिए और फिर जैसे– जैसे उनमें यह समझ आती जाए कि किस खबर को पढ़ना और किसे छोड़ना है, उसके हिसाब से अखबार पढ़ने के समय को कम करते जाएं. उम्मीदवार नई चीजों के बारे में अपने संदेह को दूर करते जाएं और अगर इसमें उन्हें समस्या आती है तो इंटरनेट की मदद से उसे दूर कर सकते हैं. इसके साथ ही अखबारों से नोट्स भी बनाते जाएं क्योंकि इससे उन्हें आईएएस की मुख्य परीक्षा (लिखित) में भी मदद मिल जाएगी.
• समसामयिक घटनाओं पर आधारित एक मासिक पत्रिका जरूर पढ़े ताकि कोई भी महत्वपूर्ण घटना न छूट जाए. जागरणजोश का समसामयिक घटनाओं पर आधारित मासिक ई–बुक भी अच्छा विकल्प है.
• इसके साथ ही एनसीईआरटी की 6 ठी से 12 वीं तक के सामान्य विज्ञान, भारतीय इतिहास, भूगोल, राजनीति और अर्थशास्त्र की किताबों को पढ़ना शुरू कर दें.
• इतिहास में उम्मीदवारों को आधुनिक भारत और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि हाल के कुछ वर्षों में इस खंड से ज्यादा सवाल पूछे गए हैं.
• हाल के विवादों के पीछे के मुख्य मुद्दों और उसमें छिपे कानूनी पेंचों को जानने की कोशिश करें. साथ ही उसे संविधान और किसी विशेष राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय कानून से जोड़ कर देखें.
• उम्मीदवार आईएएस प्रारंभिक परीक्षा पाठ्यक्रम के विभिन्न खंडों के लिए किसी भी किताब को खरीद सकते हैं. उम्मीदवारों को सबसे अच्छी उपलब्ध किताब खरीद लेनी चाहिए बजाए इसके की वे सर्वश्रेष्ठ किताब के बाजार में आने की प्रतीक्षा करें.
• इंडिया ईयर बुक लें (आप पठ्यक्रम के खास अध्याय को ही पढ़ने का विकल्प चुन सकते हैं) और उसमें दिए बजट एवं आर्थिक सर्वेक्षण को पढ़ें.
• पर्यावरण से जुड़े विषयों को पढ़ने के लिए आईसीएससी बोर्ड की 9वीं से 12वीं की किताबें पढ़ें. साथ ही इनके लिए इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों को भी देखें. इसी से संबंधित इग्नू की पठन सामग्री भी मददगार साबित होगी.
• विषयों को पढ़ने के साथ उनके नोट्स बनाते जाएं और महत्वपूर्ण बिन्दुओं को चिन्हित भी करते जाएं.
• अगर किसी विषय में पढ़ाई के दौरान मुश्किल आती है या किसी विषय के लिए पठन सामग्री नहीं मिल रही तो इंटरनेट पर सर्फिंग कर उसका हल निकालें.
• आखिरी एक महीने में कोई भी नई पठन सामग्री को पढ़ना बंद कर दें. अब तक पढ़े गए विषयों को कम– से– कम दो बार दुहराने की कोशिश करें. पहली बार दुहराते समय मुश्किल और बेहद महत्वपूर्ण बिन्दुओँ को हाइलाइटर से चिन्हित करते जाएं. इससे दूसरी बार दुहराते समय आपको बहुत मदद मिलेगी और दुहराने की प्रक्रिया भी तेजी से पूरी हो सकेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation