बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान(आईबीपीएस) ने आईबीपीएस सीडब्ल्यूई क्लर्क-II के लिए साक्षात्कार और आवंटन हेतु विज्ञापन जारी किया है. आईबीपीएस द्वारा जनवरी 2013 में सीडब्ल्यूई-II (संयुक्त लिखित परीक्षा) का परिणाम घोषित किया गया था. वे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने सीडब्ल्यूई -II मैं सफलता प्राप्त की थी, अब बैंक उनको साक्षात्कार के लिए आमंत्रित कर रही है.
साक्षात्कार 16 मार्च 2013 से होना निश्चित किया गया है. इसके सम्बन्ध में उसे ईमेल तथा एसएमएस के जरिये सूचना सभी सफल अभ्यर्थियों को भेजी जायगी जो उन्होंने सीडब्ल्यूई-II के ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरते समय दी थी. अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे इस सम्बन्ध में आईबीपीएस की वेबसाइट देखते रहें. साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत आईबीपीएस सीडब्ल्यूई तथा साक्षात्कार के परिणाम अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करेगा. साथ ही आईबीपीएस यह अधिसूचना भी जारी करेगा कि सम्मिलित होने वाली बैंकों में राज्य-वार और वर्गवार कितने रिक्त पद हैं.
सीडब्ल्यूई तथा साक्षात्कार में सफल अभ्यर्थियों को सम्मिलित होने वाले किसी एक बैंक द्वारा प्रस्ताव-पत्र (Offer-Letter) दिया जायेगा.
महत्त्वपूर्ण तिथियां
• साक्षात्कार हेतु बुलावा पत्र डाउनलोड करने की तिथि:1 मार्च 2013 के उपरान्त
• साक्षात्कार प्रारंभ होने की तिथि:16 मार्च 2013 से
• सीडब्ल्यूई तथा साक्षात्कार के संयुक्त परिणाम की घोषणा: अप्रैल 2013 का दूसरा सप्ताह
• सम्मिलित बैंकों में रिक्त पदों की अधिसूचना: अप्रैल 2013 का अंतिम सप्ताह
• सफल अभ्यर्थियों द्वारा बैंकों की वरीयता क्रम का पंजीकरण करने की तिथि: मई 2013 का प्रथम सप्ताह
• आवंटन: मई 2013 का आखिरी सप्ताह
Comments
All Comments (0)
Join the conversation