यहां पर आईबीपीएस द्वारा आयोजित सीडब्ल्यूई लिपिकीय परीक्षा 2011 के सामान्य सचेतता का प्रश्नपत्र दिया गया है. इस परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर 2011 को प्रथम पाली (1st Siting) में किया गया था. आगामी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थी इसकी सहायता से अपनी तैयारी को पूर्णता प्रदान कर सकते हैं.
प्र.151. बैंकों / NBFC से लिए गए ऋण की चुकौती के लिए EMI पद हम सुनते हैं| EMI का पूरा रूप क्या है?
(1) Equated Money Index
(2) Easy Money Installment
(3) Equated Monthly Installment
(4) Equal Monthly Installment
(5) Equal Minimum Installment
प्र.152. सितंबर 2011 में सीमा विवाद पर द्विपक्षीय वार्ता करने के लिए डॉ. मनमोहन सिंह ने निम्न में से किस देश का दौरा किया था?
(1) नेपाल
(2) पाकिस्तान
(3) अफगानिस्तान
(4) चीन
(5) बांग्लादेश
प्र.153. अकसर हम अखबारों में बैंक की CASA जमाओं के बारे में पढ़ते हैं| CASA जमाएं हैं _______
(1) मांग जमाएं
(2) सावधि जमाएं
(3) हाइब्रिड जमाएं
(4) आवर्ती जमाएं
(5) बैंक की विशेष योजनाएं
आईबीपीएस सीडब्ल्यूई लिपिकीय परीक्षा 2011 के सम्पूर्ण प्रश्नपत्र के लिए:
क्लिक करें...
Comments
All Comments (0)
Join the conversation