यहां पर आईबीपीएस द्वारा आयोजित सीडब्ल्यूई लिपिकीय परीक्षा 2011 के तर्कशक्ति का प्रश्नपत्र दिया गया है. इस परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर 2011 को द्वितीय पाली (IInd Siting) में किया गया था. आगामी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थी इसकी सहायता से अपनी तैयारी को पूर्णता प्रदान कर सकते हैं.
प्र.1. एक खास कोड में ‘BUILT’ को ‘5#32@’ लिखा जाता है और ‘TRIBE’ को ‘@935©’ लिखा जाता है | उस कोड में ‘RULE’ लिखा जाता है ?
(1) 9#2©
(2) 92#©
(3) @#2©
(4) @2#©
(5) इनमें से कोई नहीं
प्र.2. प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर का केवल एक ही बार प्रयोग किया जाए तो शब्द PERISHED के दूसरे, चौथे, पांचवें और आठवें अक्षर से, S से आरंभ होने वाले कितने शब्द बनाए जा सकते हैं ? (गिनती बाएं से करनी होगी)
(1) कोई नहीं
(2) एक
(3) दो
(4) तीन
(5) तीन से अधिक
आईबीपीएस सीडब्ल्यूई लिपिकीय परीक्षा 2011 के सम्पूर्ण प्रश्नपत्र के लिए:
क्लिक करें...
Comments
All Comments (0)
Join the conversation