आज के इंटरनेट और वाई-फाई के दौर में एक सवाल बड़ा स्वाभविक सा लगता है कि भूमंडलीकरण एवं उदारीकरण के आधुनिक परिवेश में भी लोग एक सरकारी नौकरी पाने की लालसा क्यों रखते हैं ? किसी भी सरकारी विभाग में एक छोटे से पद को पाने के लिए भी हम बड़ी से बड़ी कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं फिर चाहे वह रुपया-पैसा हो या हमारा मूल्यवान समय या फिर हमारा श्रम या काबलियत.
पिछले कुछ वर्षों से हमारे देश की अर्थव्यवस्था निरंतर प्रगतिशील है और देश के निजी और सरकारी क्षेत्र अपने कर्मचारियों और अधिकारियों को अच्छा वेतन देने के साथ साथ रहने के लिए घर, बच्चों की अच्छी शिक्षा, परिवार की चिकित्सा आदि के साथ ही फ़ोन, मोबाइल, परिवहन, पेट्रोल आदि के लिए अतिरिक्त परिलब्धियां (रिमनरेशन) मुहैया करवा रहे हैं ताकि उनके विभाग और कार्यालय में बहुत पढ़े-लिखे और प्रतिभाशाली, काबिल और अनुभवी लोग कार्यरत हो सकें.
आज जब पूरी दुनिया सिमट कर एक गाँव की तरह हो गयी है तथा पूरे विश्व में संचार व्यवस्था बहुत सुगाम और प्रभावशाली हो गयी है . हम इंटरनेट और ईमेल के जरिये पूरे विश्व से जुड़ गए हैं, सभी देशों की अर्थव्यवस्थायें आपस में पूरी तरह निर्भर हो चुकी हैं और सभी देशों में सरकारी और निजी क्षेत्र के अलावा कॉर्पोरेट सेक्टर तथा बहु राष्ट्रीय कंपनियों (एमएनसी) का बोल-बाला है, ये कम्पनियाँ अपने कर्मचारियों को बेहतर सेलरी के साथ साथ अन्य सुविधाएँ भी प्रदान कर रहीं हैं फिर भी सरकारी नौकरी पाने की हमारी चाह क्यों नहीं कम होती है ?
“सरकारी नौकरी” पोर्टल के माध्यम से हमारे देश में निकलने वाली सभी प्रकार की सरकारी नौकरियों की नवीनतम सूचना देने वाला एक बेहतरीन मंच जागरण जोश की तरफ से आज हम इसी प्रश्न पर विचार करते हैं .
कम समय और थोड़े प्रयास में कैसे पाएं सरकारी नौकरी?
सरकारी नौकरी प्राप्त करने की तीव्र इच्छा रखने के कुछ प्रमुख कारण:
• सुरक्षित जीवन की गारंटी: शिक्षाविद् और मनोवैज्ञानिक ऐसा मानते हैं कि अक्सर हम अपने जीवन में सुरक्षा चाहते हैं और किसी भी सरकारी नौकरी के साथ सुरक्षा की गारंटी स्वतः ही मिल जाती है. इसलिए अक्सरहां लोग सरकारी नौकरी की तरफ ज्यादा ध्यान देने लगते हैं.
• मान और प्रतिष्ठा: इसके साथ ही सरकारी नौकरियों के साथ मान और प्रतिष्ठा भी जुड़े हुए हैं. अक्सर समाज में एक सरकारी बाबू को किसी प्राइवेट कंपनी के अधिकारी से ज्यादा मान-सम्मान मिलता है.
• अच्छा वेतन और मंहगाई भत्ता: आज भारत सरकार और भारत के सभी राज्यों की सरकारें अपने कर्मचारियों और अधिकारियों को अच्छा वेतन और समय – समय पर मंहगाई भत्ता दे रही हैं जो सरकारी नौकरी का एक प्रमुख आकर्षण है.
• मकान या मकान का किराया एवं अन्य सुविधायें: भारत सरकार और भारत के सभी राज्यों की सरकारें अपने सभी कर्मचारियों को मकान या मकान का किराया, चिकित्सा एवं शिक्षा व्यय, उच्च शिक्षा पाने के अवसर और प्रशिक्षण, यहां तक कि अपने परिवार के साथ देश-दुनिया की सैर करने के अवसर और अन्य कई सुविधायें भी मुहैया करवा रही हैं.
केन्द्रीय विद्यालय संगठन,नई दिल्ली में 6205 शिक्षण पदों पर निकली वेकेंसी
• सरकारी नौकरी में स्थिरता और सिक्योरिटी मिलती है: यूँ तो निजी क्षेत्र और कॉर्पोरेट सेक्टर अपने कर्मचारी और अधिकारियों को सरकारी नौकरी जैसी ही सभी सुविधायें दे रहे हैं लेकिन एक सरकारी नौकरी जैसी स्थिरता और सिक्योरिटी ये रोज़गार नियोक्ता अपने कर्मचारियों को कभी नहीं दे पाते.
• “आर्थिक सुरक्षा” सरकारी नौकरी की पहचान: आज के दौर की आपा-धापी और जानलेवा प्रतिस्पर्धा में प्रत्येक व्यक्ति अपनी निजता के साथ- साथ सुरक्षा और विशेष तौर पर “आर्थिक सुरक्षा” चाहता है जो उसे सरकारी नौकरी के तहत हर वर्ष बढ़ते वेतन, वर्ष में दो बार मिलने वाले महंगाई भत्ते और रिटायर होने के बाद उम्र भर (जीवन साथी के लिए भी ताउम्र) हर माह मिलने वाली पेंशन में दिखती है.
• निश्चित वेतन, निश्चित घंटे, निश्चित जिम्मेदारी: लोग यह सच्चाई भी जानते हैं कि किसी भी सरकारी नौकरी में प्रत्येक माह मिलने वाले निश्चित वेतन के साथ ही कार्यालय में काम करने के निश्चित घंटे, एक पद पर एक ही कार्य की जिम्मेदारी होती है और ये कारक उन्हें सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रेरित करते हैं.
• अवकाशों की भरमार: प्रत्येक वर्ष मुख्य त्योहारों के अलावा भी कैजुअल लीव, सिक लीव, स्टडी लीव जैसे मिलने वाले कई तरह के अवकाश सरकारी नौकरी के आकर्षण और इच्छा को और बढ़ावा देते हैं.
• सरकारी खर्च पर ऑफिस टूर: यदि अपने कार्यालय के किसी कार्य के लिए आपको देश-विदेश में किसी भी स्थान पर ‘ऑफिस टूर’ पर जाना है तो आपके रहने, खाने-पीने और कार्य करने के बाद घुमने-फिरने का सारा खर्च भी सरकारी खाते से ही आता है.
• ऋण की सहूलियत: यदि किसी सरकारी कर्मचारी को अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी की वजह से कभी ऋण लेना पड़े तो सभी सरकारी बैंक, वित्तीय संस्थान, भारतीय जीवन बीमा निगम और व्यक्ति उन्हें तुरंत ऋण देने से जरा भी नहीं हिचकिचाते हैं. अपरिहार्य परिस्थितियों में ऋण की सुविधा सरकारी नौकरी पाने की इच्छा को और प्रबल कर देती है.
एसएससी भर्ती 2016: दिल्ली पुलिस में 4669 कांस्टेबल पद
एक अच्छी सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए क्या करें?
अब मन में फिर एक प्रश्न उठता है कि – “एक अच्छी सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए क्या करें?” अक्सर होता ये है कि रोज़गार समाचार और भारत के सभी बड़े राष्ट्रीय दैनिक समाचारपत्र तथा सभी राज्यों के समाचार पत्र रोजाना ढेरों रोज़गार समाचार छापते हैं जिनमें से अपने लिए अपनी योग्यता के अनुसार एक अच्छी सरकारी नौकरी ढूँढना मुश्किल होता है. इसके अलावा भारत सरकार तथा सभी राज्य सरकारों के विभिन्न विभाग भी अपनी वेबसाइट और कार्यालयों के नोटिस बोर्ड आदि पर रोज़गार सम्बन्धी सूचनायें लगातार देते रहते हैं. लेकिन युवाओं के लिए रोज़ निकलने वाली इन हजारों नौकरियों के बारे में जानना और अपने लिए एक अच्छी सरकारी नौकरी ढूँढ पाना बहुत कठिन हो जाता है. यह मुश्किल और बढ़ जाती है यदि नौकरी ढूंढने वाले युवक/ युवतियां केवल 8 वीं/ 10 वीं या 12 वीं पास हों. इस विकट समस्या का हल जागरण जोश अपने बहुचर्चित सरकारी नौकरी पोर्टल के जरिये प्रदान करता है. सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार सरकारी नौकरी पोर्टल पर विजिट कर अपनी योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरियों का पूर्ण विवरण प्राप्त कर अपने सपने को साकार करने की दिशा में अपना कदम बढ़ा सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation