आयुध निर्माणी, खमरिया ने ट्रेड्समेन, डी.बी. वर्कर (एसएस), इंजीनियर (एसएस), परीक्षक (एसएस), इलेक्ट्रो प्लेटर (एसएस), टर्नर (एसएस), इलेक्ट्रीशियन (एसएस) आदि 985 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. उक्त पदों पर आवेदन के लिए पात्र उम्मीदवार विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 60 दिनों के भीतर अर्थात 06 जुलाई 2016 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से भेज सकते हैं.
आयुध निर्माणी, खमरिया भर्ती 2016 के अंतर्गत कुल 985 पदों में से 448 पद डी.बी. वर्कर (एसएस के लिए कर रहे हैं, 167 पद मशीनिस्ट और अन्य ट्रेड्स मेन पदों के लिए है. अन्य पदों से सम्बंधित शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें.
विस्तृत अधिसूचना के लिए क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार संस्त्नान की आधिकारिक वेबसाइट www.ofb.gov.in. के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन, विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 60 दिनों के भीतर अर्थात 06 जुलाई 2016 तक कर सकते है.
आवेदन शुल्क: 50 रुपये (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / भूतपूर्व सैनिक को शुल्क भुगतान से छूट )
महत्वपूर्ण तिथियां:
विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 60 दिनों के भीतर अर्थात 06 जुलाई 2016 तक
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या: 2613 / ईए/एलबी/350 /2015
Comments
All Comments (0)
Join the conversation