रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ, उत्तरी क्षेत्र ने ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. लिखित परीक्षा 27 अक्टूबर 2013 , 17 नवंबर 2013 , 24 नवम्बर 2013, 1 दिसंबर 2013 और 8 दिसंबर 2013 को आयोजित की गयी थी. परीक्षा में योग्य घोषित उम्मीदवारों को समय पर होने वाले शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजरना होगा. Jagranjosh 1 दिसंबर 2013 को आयोजित परीक्षा का पूर्ण प्रश्न - पत्र प्रदान कर रहा है. आगे की परीक्षा की तैयारियों के इसे छात्र उपयोग कर सकते हैं.
1 . आईआरसीटीसी है -
(ए) भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम
(ख) अंतर्राष्ट्रीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम
(सी) इंडियन रेलवे केंद्र एवं पर्यटन निगम
(डी) पर्यटन और वाणिज्य के लिए भारतीय रेल केंद्र
2. तारापुर परमाणु ऊर्जा केंद्र स्थित है -
( ए) महाराष्ट्र
(बी) केरल
(सी) गुजरात
( डी) राजस्थान
3. ध्वनिकी का अध्ययन है -
(ए) हवा में निकायों का प्रस्ताव
(बी) ध्वनि
(सी) घास
(डी) अंतरिक्ष वाहन
4. एंडोस्कोप परख होती है जो एक साधन है -
(ए) विद्युत प्रवाह की उपस्थिति
(बी) ध्वनि की तीव्रता
(सी) चुंबकीय क्षेत्र उपस्थिति
(डी)शरीर के आंतरिक अंग
5 . हीमोग्लोबिन की कमी की वजह से होने वाली बीमारी है -
(ए) गण्डमाला
(बी) पाजी (स्कर्वी)
(सी) रतौंधी
(डी) रक्ताल्पता
आरआरसी दिल्ली ग्रुप डी परीक्षा 2013: प्रश्न पत्र - 1 दिसंबर 2013
Comments
All Comments (0)
Join the conversation