मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के अंतर्गत इंडियन कोस्ट गार्ड ने विभिन्न शाखाओं के लिए केवल एससी एवं एसटी वर्ग हेतु असिस्टेंट कमांडेंट (समूह ‘ए’ राजपत्रित अधिकारी) पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 15 सितम्बर 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
डीएवीपी 10119/11/0022/1617
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि - 08 सितम्बर 2016
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 15 सितम्बर 2016
रिक्तियों का विवरण:
पदों का नाम - असिस्टेंट कमांडेंट
ब्रांच का नाम:
जनरल ड्यूटी:
जनरल ड्यूटी (पायलट)
टेक्निकल ब्रांच (मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल )
पायलट (सीपीएल)
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता एवं अनुभव:
जनरल ड्यूटी - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ गणित और भौतिक शास्त्र विषयों सहित स्नातक.
जनरल ड्यूटी (पायलट) - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों एवं गणित और भौतिक शास्त्र विषयों सहित स्नातक.
टेक्निकल ब्रांच (मेकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल ) - 55 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग उपाधि या इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर (इंडिया) से नेवल आर्कीटेक्चर या मैकेनिकल या मैरीन या आटोमोटिव या मैकाट्रोनिक्स या इंडस्ट्रीयल एवं प्रोडेक्शन या मैटालर्जी या डिज़ाइन या एरोनाटिकल या ऐरोस्पेस या इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रानिक्स या टेलीकम्यूनिकेशन या इंस्ट्रूमेंटेशन या इंस्ट्रूमेंटेशन एवं कन्ट्रोल या इलैक्ट्रानिक्स एवं कम्यूनिकेशन या पावर इंजीनियरिंग या पावर इलैक्ट्रानिक्स में सेक्शन ए और सेक्शन बी परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए.
पायलट (सीपीएल) - 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण हो एवं आवेदन जमा करने की तिथि पर डीजीसीए द्वारा जारी/वैध किया हुआ वर्तमान/वैध वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस (सीपीएल) का धारक हो.
आयु सीमा:
जनरल ड्यूटी - 1 जुलाई 1987 से 30 जून 1996 (दोनों तिथियां शामिल हैं)
जनरल ड्यूटी (पायलट) - 1 जुलाई 1987 से 30 जून 1998 (दोनों तिथियां शामिल हैं)
टेकनीकल ब्रांच (मैकेनिकल एवं इंजीनियरिंग) - 1 जुलाई 1987 से 30 जून 1996 (दोनों तिथियां शामिल हैं)
पायलट (सीपीएल) - 1 जुलाई 1987 से 30 जून 1998 (दोनों तिथियां शामिल हैं)
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए वेबसाइट www.joinindiancoastguard.gov.in द्वारा ऑनलाइन आवेदन 15 सितम्बर 2016 तक कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation