इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में भारतीय अर्थव्यवस्था, राज्यों से संबंधित, राष्ट्रीय समाचार, खेल-कूद, विज्ञान व व्यक्तित्व आदि से संबंधित ऐसे प्रश्न होते हैं, जिनका भारत से संबंध है. इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. अक्टूबर 2011 के इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप भारत में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. गुजरात विधानसभा ने गुजरात पशु परिरक्षण अधिनियम (संशोधित) विधेयक 2011 सर्वसम्मति से 26 सितंबर 2011 को पारित किया. गुजरात पशु परिरक्षण अधिनियम (संशोधित) विधेयक 2011 के तहत गौ-वध पर छह माह की सजा को बढ़ाकर _ _ _ _ और जुर्माना 1000 से बढ़ाकर ¬_ _ _ _ _ रुपया कर दिया गया.
a. सात साल, 100000
b. सात साल, 50000
c. पांच साल, 50000
d. पांच साल, 100000
Answer: (b) सात साल, 50000
2. भारतीय हस्तियों में माइक्रो ब्लॉगिंग साईट ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोवर किसके हैं?
a. प्रियंका चोपड़ा
b. सचिन तेंदुलकर
c. अमिताभ बच्चन
d. शाहरुख खान
Answer: (a) प्रियंका चोपड़ा
3. परमाणु अस्त्र ले जाने में सक्षम शौर्य मिसाइल का 24 सितंबर 2011 को उड़ीसा तट पर स्थित चांदीपुर समेकित परीक्षण रेंज में सफल परीक्षण किया गया. जमीनी सतह और पानी के भीतर से मार करने में सक्षम शौर्य मिसाइल की मारक क्षमता कितनी है?
a. 500 किलोमीटर
b. 1000 किलोमीटर
c. 3000 किलोमीटर
d. 750 किलोमीटर
Answer: (d) 750 किलोमीटर
4. वर्ष 2011 का जेएफएफ लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 25 सितंबर 2011 को किसे प्रदान किया गया?
a. यशराज चोपड़ा
b. देवानंद
c. लता मंगेशकर
d. हेमा मालिनी
Answer: (a) यशराज चोपड़ा
5. झारखंड विधान सभा के सदस्य टेकलाल महतो का दिल का दौरा पड़ने से 27 सितंबर 2011 को रांची में निधन हो गया. झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के नेता टेकलाल महतो किस विधान सभा क्षेत्र से विधायक थे?
a. गिरिडीह विधान सभा क्षेत्र
b. दुमका विधान सभा क्षेत्र
c. मांडू विधान सभा क्षेत्र
d. जमशेदपुर विधान सभा क्षेत्र
Answer: (c) मांडू विधान सभा क्षेत्र
Comments
All Comments (0)
Join the conversation