यहां पर भारत के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नों के क्विज दिए गए हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. टेलीविजन शो सत्यमेव जयते के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए किस अभिनेता को 18 अक्टूबर 2012 को सम्मानित किया गया. इनके साथ स्टार टीवी के सीईओ उदय शंकर को भी समानित किया गया.
a. सलमान खान
b. आमिर खान
c. शाहरुख खान
d. सैफ अली खान
Answer: (b) आमिर खान
2. भारत सरकार ने ग्रामीण विकास पर ________करोड़ रुपए खर्च करने का निर्णय 18 अक्टूबर 2012 को किया. रिक्त स्थान को भरें.
a. 10 हजार
b. 50 हजार
c. 40 हजार
d. 20 हजार
Answer: (c) 40 हजार
3. केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों संबंधी समिति (Cabinet Committee on Security) ने भारत की थल सेना और वायु सेना हेतु ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों और __________मिसाइलों की खरीद के 8 हजार करोड़ रुपए के प्रस्ताव को 18 अक्टूबर 2012 को मंजूरी प्रदान की. रिक्त स्थान को भरें.
a. अग्नि-5
b. इनवार
c. अग्नि-2
d. निम्न में से कोई नहीं
Answer: (b) इनवार
4. किस राज्य सरकार ने राज्य की सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नीति-2012 को 17 अक्टूबर 2012 को मंजूरी प्रदान की?
a. उत्तर प्रदेश
b. मध्य प्रदेश
c. हिमाचल प्रदेश
d. पंजाब
Answer: (a) उत्तर प्रदेश
5. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) का महानिदेशक (जांच) निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया गया? इनकी नियुक्ति 20 अक्टूबर 2012 को की गई.
a. प्रणय सहाय
b. बिनोद कुरैशी
c. कंवलजीत देओल
d. अरुणा शंकर
Answer: (c) कंवलजीत देओल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation