यहां पर 6 से 12 अगस्त 2012 के मध्य भारत के विभिन्न क्षेत्रो में होने वाली महत्त्वपूर्ण घटनाओं से संबंधित इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हैं. यह इंडिया क्विज प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु अति लाभदायक हैं. छात्र इसे पढ़े और लाभ उठाएं.
1. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशूभाई पटेल ने एक राजनीतिक पार्टी के गठन का निर्णय लिया. उन्होंने अपने इस निर्णय की घोषणा 6 अगस्त 2012 को की. केशूभाई पटेल की इस पार्टी का क्या नाम है?
a. गुजरात महा परिवर्तन पार्टी
b. गुजरात परिवर्तन पार्टी
c. गुजरात जनसंघ पार्टी
d. गुजरात जन परिवर्तन पार्टी
Answer: (b) गुजरात परिवर्तन पार्टी
2. अनुसंधानकर्ताओं ने खनिज पदार्थों से संपन्न क्योंझर जिले के बांगुर में उच्चकोटि के प्लेटिनम भंडार का पता लगाया है. भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने इस संदर्भ में वर्ष 2010 में किए गए आकलन के बाद पहली बार इसका पता लगाया. यह जानकारी 6 अगस्त 2012 को दी गई? यह स्थान किस राज्य में स्थित है?
a. ओड़िशा
b. छत्तीसगढ़
c. झारखण्ड
d. बिहार
Answer: (a) ओड़िशा
3. वर्ष 2012 के राजीव गांधी राष्ट्रीय सदभावना पुरस्कार के लिए किसका चयन किया गया? इनके चयन की जानकारी 4 अगस्त 2012 को दी गई.
a. बीके मेहता
b. एमएन वेंकटेश्वर
c. डॉ वंदना शिवा
d. डीआर मेहता
Answer: (d) डीआर मेहता
4. किस राज्य ने दुनिया की सबसे ऊंची महात्मा गांधी की प्रतिमा अपने यहां लगवाने का निर्णय लिया है? यह प्रतिमा गांधीजी के 143वीं जयंती पर लगाई जानी है.
a. पटना
b. लखनऊ
c. गुजरात
d. उडीसा
Answer: (a) पटना
5. मोहम्मद हामिद अंसारी को भारत का उपराष्ट्रपति निर्वाचित किया गया.इनके निर्वाचन की घोषणा 7 अगस्त 2012 को की गई. मोहम्मद हामिद अंसारी के संबंध में कौन सा/कौन से कथन सही हैं?
1. वर्ष 2012 में मोहम्मद हामिद अंसारी भारत के 14वें उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुए.
2. भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में हामिद अंसारी दूसरे ऐसे व्यक्ति हैं जो लगातार दूसरी बार उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित किए गए.
3. वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष भी रहे.
4. हामिद अंसारी पहली बार वर्ष 2007 में देश के उपराष्ट्रपति बनें.
सही उत्तर का चयन निम्नलिखित कूट/कूटों में से कीजिए.
a. केवल 1, 2, 3
b. केवल 2, 3, 4
c. केवल 1, 3, 4
d. सभी 1, 2, 3, 4
Answer: (d) सभी 1, 2, 3, 4
Comments
All Comments (0)
Join the conversation