इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में भारतीय अर्थव्यवस्था, राज्यों से संबंधित, राष्ट्रीय समाचार, खेल-कूद, विज्ञान व व्यक्तित्व आदि से संबंधित ऐसे प्रश्न होते हैं, जिनका भारत से संबंध है. इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. अप्रैल 2012 के इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप भारत में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. भारत ने सभी मौसमों में धरती की तस्वीर लेने में सक्षम अपने प्रथम स्वदेश निर्मित राडार इमेजिंग उपग्रह (रीसैट-1) का सफल प्रक्षेपण 26 अप्रैल 2012 को किया. इस उपग्रह के सफल प्रक्षेपण से भारत उन देशों की श्रेणी में शामिल हो गया, जिनके पास राडार के द्वारा तस्वीरें लेने वाली स्वदेशी प्रौद्योगिकी है. रीसैट-1 का प्रक्षेपण निम्नलिखित में से कहां से किया गया?
a. श्रीहरिकोटा
b. तिरुवनंतपुरम
c. चांदीपुर
d. कोचीन
Answer: (a) श्रीहरिकोटा
2. माओवादियों ने ओडीशा में सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल के विधायक झिना हिकाका का 34 दिनों के बाद 26 अप्रैल 2012 को रिहा कर दिया? झिना हिकाका किस विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए?
a. राजनगर
b. लक्ष्मीपुर
c. भद्रक
d. भुवनेश्वर
Answer: (b) लक्ष्मीपुर
3. प्रसिद्ध परमाणु वैज्ञानिक को वर्ष 2011-12 के महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार के लिए निम्नलिखित में से किसका चयन किया गया? इनके चयन की जानकारी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने की.
a. सुनील गावस्कर
b. अनिल काकोदकर
c. डा. विजय भटकर
d. पं. भीमसेन जोशी
Answer: (b) अनिल काकोदकर
4. भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने सरकार की अनुशंसा पर संविधान के अनुच्छेद 80 के तहत राज्यसभा के लिए तीन लोगों को 26 अप्रैल 2012 को मनोनीत किया. निम्नलिखित में से कौन इस तीन में शामिल नही है? विदित हो कि केंद्र सरकार की अनुशंसा पर राष्ट्रपति को राज्यसभा के 250 सदस्यों में से 12 को मनोनीत करने का अधिकार प्राप्त होता है.
a. क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर
b. फ़िल्म अभिनेत्री रेखा
c. सामाजिक कार्यकर्ता अनु आगा
d. गांधीवादी नेता अन्ना हजारे
Answer: (d) गांधीवादी नेता अन्ना हजारे
5. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता 70 वर्षीय बृजभूषण तिवारी का नई दिल्ली के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में 25 अप्रैल 2012 को निधन हो गया. मृत्यु के पूर्व उन्होंने किस सदन के सदस्यता की शपथ ली थी?
a. राज्यसभा
b. लोकसभा
c. उत्तर प्रदेश विधानसभा
d. उत्तर प्रदेश विधान परिषद
Answer: (a) राज्यसभा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation