इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में भारतीय अर्थव्यवस्था, राज्यों से संबंधित, राष्ट्रीय समाचार, खेल-कूद, विज्ञान व व्यक्तित्व आदि से संबंधित ऐसे प्रश्न होते हैं, जिनका भारत से संबंध है. इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. जनवरी 2012 के इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप भारत में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. वर्ष 2012 का वी.शांताराम लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड किसे दिया गया? यह पुरस्कार महाराष्ट्र के राज्यपाल के.शंकरनारायणन ने 3 फरवरी 2012 को प्रदान किया.
a. मल्लिकार्जुन खडगे
b. माईक पांडेय
c. अन्ना हजारे
d. अभिषेक बच्चन
Answer: (b) माईक पांडेय
2. सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश न्यायमूर्ति लोकेश्वर सिंह पंटा (एलएस पंटा) को निम्नलिखित में से किस प्रदेश के लोकायुक्त के पद की शपथ दिलाई गई. उन्होंने लोकायुक्त के पद और गोपनीयता की शपथ 3 फरवरी 2012 को ली.
a. असम
b. छत्तीसगढ़
c. मिजोरम
d. हिमाचल प्रदेश
Answer: (d) हिमाचल प्रदेश
3. माई अनफॉरगेटेबल मेमोरीज निम्नलिखित में से किसकी आत्मकथा है? इसका (माई अनफॉरगेटेबल मेमोरीज) विमोचन फरवरी 2012 के प्रथम सप्ताह में किया गया.
a. नितीश कुमार
b. मायावती
c. ममता बनर्जी
d. जयललिता
Answer: (c) ममता बनर्जी
4. भारत के महापंजीयक द्वारा दिसंबर 2011 में जारी नवीनतम नमूना पंजीकरण प्रणाली (एसआरएस) बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय नवजात शिशु मृत्यु दर 3 अंक गिरकर कितनी हो गई? पर आ गई.
a. 47
b. 50
c. 55
d. 45
Answer: (a) 47
5. मिडिल स्कूल की अध्यापिका वन्दना सूर्यवंशी अमरीका के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए पहली अंतरराष्ट्रीय शिक्षक चुनी गई. इनके चयन की घोषणा 1 फरवरी 2012 की गई. वह किस राज्य की हैं?
a. मेघालय
b. केरल
c. तमिलनाडु
d. महाराष्ट्र
Answer: (d) महाराष्ट्र
Comments
All Comments (0)
Join the conversation