यहां पर भारत के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित क्विज दिए गए हैं. यह क्विज 7 से 13 जनवरी 2013 के मध्य के हैं. जिसे प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. इन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. भारत ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस के अत्याधुनिक संस्करण (एस फॉर्म) का सफल परीक्षण 9 जनवरी 2013 को किया. सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौनसा कथन सही है.
1.ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का यह 34वां सफल परीक्षण है.
2. 290 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल अमेरिकी जीपीएस के अलावा रूस की ग्लोनास उपग्रह प्रणाली से भी आंकड़े प्राप्त करने में सक्षम है. यह इसके प्रभाव को दोगुना करता है.
3. ब्रह्मोस मिसाइल प्रणाली को वर्ष 2005 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था.
उत्तर का चयन कूटों में से चुनकर दीजिए.
a. केवल 1, 2
b. केवल 2, 3
c. केवल 1, 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: d. सभी 1, 2 और 3
2. आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में गुटका उत्पादों की बिक्री और उत्पादन पर 9 जनवरी 2013 को प्रतिबंध लगा दिया. इसके पहले देश भर में कुल 14 राज्यों ने गुटखे के सेवन एवं बिक्री पर प्रतिबंध लगाया था. निम्नलिखित में से किस राज्य ने अपने यहां इस पर प्रतिबंध नहीं लगाए हैं?
a. दिल्ली
b. गुजरात
c. पंजाब
d. तमिलनाडु
Answer: d. तमिलनाडु
3. केंद्रीय चुनाव आयोग ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने का निर्णय लिया. आयोग द्वारा यह निर्णय 11 जनवरी 2013 को लिया गया. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य विधानसभा चुनाव होने वाले समूह में शामिल नहीं है?
a. त्रिपुरा
b. मेघालय
c. नगालैंड
d.सिक्किम
Answer: d.सिक्किम
4. भारत में फिल्माई गई आंग ली द्वारा निर्देशित फिल्म लाइफ ऑफ पाई को ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स अवार्ड्स (बॉफ्टा) के लिए कितनी श्रेणियों में नामित किया गया? फिल्म लाइफ ऑफ पाई एक एडवेंचर फैंटेसी फिल्म है. बॉफ्टा अवार्ड 10 फरवरी 2013 को दिए जाने हैं.
a. 9
b. 8
c. 6
d. 10
Answer: a. 9
5. 19वें वार्षिक कलर्स स्क्रीन पुरस्कार का आयोजन मुंबई में 12 जनवरी 2013 को किया गया. 19वें वार्षिक कलर्स स्क्रीन पुरस्कार के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सही नही है?
a. सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार पान सिंह तोमर और बर्फी को संयुक्त रूप से दिया गया.
b. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार इरफान खान और रणबीर कपूर को संयुक्त रूप से दिया गया.
c. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार विद्या बालन को फिल्म कहानी में अपनी विद्या बागची की भूमिका के लिए प्रदान किया गया.
d. अमिताभ बच्चन को लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.
Answer: d. अमिताभ बच्चन को लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation