यहां पर 23-29 जुलाई 2012 के मध्य भारत के विभिन्न क्षेत्रों में घटित महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हें. जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. इसे पढ़कर अपनी तैयारी को पूर्णता प्रदान करें.
1. सूचना और प्रसारण मंत्रालय की क्षेत्रीय अभिनव परिषद ने अपनी रिपोर्ट केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी को 26 जुलाई 2012 को पेश की. क्षेत्रीय अभिनव परिषद का अध्यक्ष कौन था/थी?
a. बलराज साहनी
b. निरुपमा राय
c. आशा स्वरूप
d. सैम पित्रोदा
Answer: (c) आशा स्वरूप
2. हिन्दी फिल्मों के लेखक-निर्देशक बाबूराम इशारा (बीआर इशारा) का तपेदिक रोग से मुंबई में 25 जुलाई 2012 को निधन हो गया. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्पलाइज (Federation of Western India Cine Employees) के उपाध्यक्ष बीआर इशारा का जन्म किस प्रदेश में हुआ था?
a. हिमाचल प्रदेश
b. अरुणाचल प्रदेश
c. आसाम
d. मणिपुर
Answer: (a) हिमाचल प्रदेश
3. देश के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एसएच कपाडिया ने प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति पद की शपथ 25 जुलाई 2012 को दिलाई. वह भारत के........ राष्ट्रपति बनें.
a. 13वें
b. 14वें
c. 15वें
d. 12वें
Answer: (b) 14वें
4. सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण 29 जुलाई 2012 को किया गया. इसके संबंध में निम्नलिखित कथन में से कौन सा गलत है?
a. ब्रह्मोस का यह 35वां परीक्षण था.
b. इसका परीक्षण उड़ीसा के बालासोर जिले में चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र से किया गया.
c. इसकी गति अमेरिका के सबसोनिक टोमाहाक क्रूज मिसाइल की गति से तीन गुना अधिक है.
d. यह परीक्षण पूर्व के एक संस्करण का एक प्रयोगात्मक दोहराव था.
Answer: (a) ब्रह्मोस का यह 35वां परीक्षण था.
5. पदमभूषण से सम्मानित नर्तक व गुरू वेम्पति चिन्ना सत्यम का 29 जुलाई 2012 को चेन्नई में निधन हो गया. उनका संबंध निम्नलिखित में से किस नृत्य शैली से था?
a. कुचिपुडी
b. कत्थक
c. शास्त्रीय संगीत
d. भरतनाट्यम
Answer: (a) कुचिपुडी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation