इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में भारतीय अर्थव्यवस्था, राज्यों से संबंधित, राष्ट्रीय समाचार, खेल-कूद, विज्ञान व व्यक्तित्व आदि से संबंधित ऐसे प्रश्न होते हैं, जिनका भारत से संबंध है. इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. दिसंबर 2011 के इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप भारत में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. वर्ष 2011 के अक्कीनेनी नागेर राव अवार्ड के लिए निम्नलिखित में से किसका चयन किया गया? यह पुरस्कार 26 दिसम्बर 2011 को प्रदान किया जाना है.
a. अंजलि देवी
b. हेमा मालिनी
c. शबाना आजमी
d. देवानंद
Answer: (b) हेमा मालिनी
2. पद्मभूषण और पद्मश्री से सम्मानित मारियो मिरांडा का गोवा स्थित पणजी के निकट लाउटोलीम गांव के अपने पैतृक आवास में 11 दिसंबर 2011 को निधन हो गया. मारियो मिरांडा का संबंध निम्नलिखित में से किससे था?
a. साहित्यकार
b. चित्रकार
c. व्यंगकार
d. कार्टूनिस्ट
Answer: (d) कार्टूनिस्ट
3. गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स ने किसे 16 दिसंबर 2011 को आधिकारिक रूप से विश्व की सबसे नाटी महिला घोषित किया.
a. ज्योत्सना बर्खी
b. ज्योति आगमे
c. ब्रिजेट जार्डन
d. सरला पवार
Answer: (b) ज्योति आगमे
4. फिल्म निर्माता व गीतकार मल्लेमाला सुंदर रामी रेड्डी उर्फ एमएस रेड्डी का हैदराबाद में 11 दिसंबर 2011 को निधन हो गया. यह किस भाषा के फिल्मकार और गीतकार थे?
a. तेलुगू
b. तमिल
c. कन्नड़
d. मलयालम
Answer: (a) तेलुगू
5. संगीत नाटक अकादमी ने सहित 11 कलाकारों को वर्ष 2011 का अकादमी रत्न (फैलो) चुना. निम्नलिखित में से कौन इन 11 कलाकारों में शामिल नहीं है? इसकी घोषणा अकादमी की आम परिषद की बैठक में 13-14 दिसंबर 2011 को की गई.
a. संतूर वादक शिवकुमार शर्मा
b. बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया
c. सरोद वादक अमजद अली खान
d. शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खान
Answer: (d) शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खान
Comments
All Comments (0)
Join the conversation