इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में भारतीय अर्थव्यवस्था, राज्यों से संबंधित, राष्ट्रीय समाचार, खेल-कूद, विज्ञान व व्यक्तित्व आदि से संबंधित ऐसे प्रश्न होते हैं, जिनका भारत से संबंध है. इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. दिसंबर 2011 के इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप भारत में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 27 प्रतिशत आरक्षण के भीतर अल्पसंख्यकों को कितने प्रतिशत आरक्षण देने की मंजूरी प्रदान की? यह मंजूरी 22 दिसंबर 2011 को दी गई.
a. 4
b. 4.5
c. 5
d. 3.5
Answer: (b) 4.5
2. बिहार के राज्यपाल देवानंद कुंवर ने राज्य विधानमण्डल के दोनों सदनों द्वारा शीतकालीन सत्र में पारित बिहार लोकायुक्त विधेयक 2011 (Bihar Lokayukta Bill 201) को मंजूरी दी. इस विधेयक में निम्नलिखित से कौन सा कथन शामिल नहीं है?
a. बिहार के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, राज्य विधानसभा के अध्यक्ष, विधान परिषद के सभापति, मंत्री, विधायक जांच के दायरे में लाने का प्रावधान इस अधिनियम में है.
b. विधान परिषद के सभापति की अध्यक्षता में पांच सदस्यों की चयन समिति को न्यायपालिका से सदस्य चुनने के लिए समिति बनाने का अधिकार होगा.
c. लोकायुक्त संस्था के अध्यक्ष और सदस्य को राज्य के राज्यपाल द्वारा की गई सिफारिश पर सर्वोच्च न्यायालय की सहमति से हटाया जा सकेगा.
d. लोकायुक्त संस्था के अध्यक्ष और सदस्य की नियुक्ति राज्य के राज्यपाल, उच्च न्यायालय के प्रमुख न्यायाधीश, विधान सभाध्यक्ष की समिति की सिफारिश पर की जाएगी.
Answer: (d) लोकायुक्त संस्था के अध्यक्ष और सदस्य की नियुक्ति राज्य के राज्यपाल, उच्च न्यायालय के प्रमुख न्यायाधीश, विधान सभाध्यक्ष की समिति की सिफारिश पर की जाएगी
3. हिन्दी के कथाकार काशीनाथ सिंह के रेहन पर रग्घू को वर्ष 2011 के साहित्य अकादमी पुरस्कार के लिए चुना गया. रेहन पर रग्घू किस विधा की पुस्तक है? चयनित लेखकों की घोषणा साहित्य अकादमी द्वारा 21 दिसंबर 2011 को की गई.
a. उपन्यास
b. कहानी
c. निबंध
d. नाटक
Answer: (a) उपन्यास
4. सर्वोच्च न्यायालय ने किसकी अध्यक्षयता में पांच सदस्यीय अधिकार प्राप्त समिति का गठन 4 दिसंबर 2011 को किया? इस समिति का कार्य मुल्लपेरियार बांध की सुरक्षा और उसके बहाव क्षेत्रों की जांच करना है.
a. न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंगनाथ मिश्र
b. न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमएन वेंकेटचेलैया
c. न्यायाधीश न्यायमूर्ति काटजू
d. न्यायाधीश न्यायमूर्ति एएस आनन्द
Answer: (d) न्यायाधीश न्यायमूर्ति एएस आनन्द
5. सुनील गंगोपाध्याय की अध्यक्षता में हुई कार्यकारी मंडल की बैठक में साहित्य अकादमी द्वारा मान्यता प्राप्त 24 भाषाओं में से 22 भाषाओं के निर्णायक मंडल द्वारा चुनी गई पुस्तकों को वर्ष 2011 के साहित्य अकादमी पुरस्कार के लिए चुना गया. वर्ष 2011 के साहित्य अकादमी पुरस्कार के लिए निम्नलिखित में से किस भाषा की पुस्तक का चयन नहीं किया गया? चयनित लेखकों की घोषणा साहित्य अकादमी द्वारा 21 दिसंबर 2011 को की गई.
a. मणिपुरी
b. तमिल
c. नेपाली
d. डोगरी
Answer: (c) नेपाली
Comments
All Comments (0)
Join the conversation