इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में भारतीय अर्थव्यवस्था, राज्यों से संबंधित, राष्ट्रीय समाचार, खेल-कूद, विज्ञान व व्यक्तित्व आदि से संबंधित ऐसे प्रश्न होते हैं, जिनका भारत से संबंध है. इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. दिसंबर 2011 के इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप भारत में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल को 8750 करोड़ रुपये का विशेष आर्थिक पैकेज देने का निर्णय 7 दिसंबर 2011 को लिया. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में किस कोष से पश्चिम बंगाल को विशेष आर्थिक पैकेज देने का निर्णय लिया गया?
a. पिछड़ा क्षेत्र विकास कोष
b. विशेष राज्य सहायता कोष
c. योजना आयोग सहायता कोष
d. उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (a) पिछड़ा क्षेत्र विकास कोष
2. बिहार विधानसभा ने बिहार लोकायुक्त विधेयक 2011 (Bihar Lokayukta Bill 201), 7 दिसंबर 2011 को ध्वनिमत से पारित कर दिया. प्रस्तावित क़ानून के तहत कौन अपने कार्यकाल पूरा होने तक बिहार लोकायुक्त संस्था के प्रथम अध्यक्ष होंगे?
a. न्यायाधीश चंद्रमोहन प्रसाद
b. न्यायाधीश सुरेन्द्र प्रसाद
c. न्यायाधीश मदन मोहन
d. न्यायाधीश राम बिचौलिया
Answer: (a) न्यायाधीश चंद्रमोहन प्रसाद
3. राष्ट्रीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है?
a. 5 दिसंबर
b. 7 दिसंबर
c. 6 दिसंबर
d. 8 दिसंबर
Answer: (b) 7 दिसंबर
4. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने स्वदेशी तकनीक से निर्मित अवॉक्स प्रणाली का प्रथम उड़ान परीक्षण 7 दिसंबर 2011 को किया. स्वदेशी अवॉक्स प्रणाली का यह परीक्षण पूरी तरह से सफल रहा. स्वदेशी अवॉक्स प्रणाली का प्रथम उड़ान किस हवाई जहाज के सहारे किया गया?
a. बोईंग
b. मिग
c. सुखोई
d. एंब्रेयर
Answer: (d) एंब्रेयर
5. सुदर्शन शक्ति नामक सैन्य युद्धाभ्यास राजस्थान के बाड़मेर के बागुंडी युद्ध क्षेत्र में 5 दिसंबर 2011 को संपन्न हो गया. यह युद्धाभ्यास भारतीय थल सेना द्वारा आयोजित किया गया. इसमें राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने _ _ _ _ _ मुख्य युद्धक टैंक की सवारी की.
a. टी 50
b. टी 55
c. टी 70
d. टी 90
Answer: (d) टी 90
Comments
All Comments (0)
Join the conversation