यहां पर भारत के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित क्विज दिए गए हैं. यह क्विज 10 से 16 दिसंबर 2012 के मध्य के हैं. जिसे प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. इन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. हमारी बेटी, उसका कल योजना 10 दिसंबर 2012 को प्रारंभ की गई. यह योजना किस राज्य सरकार ने शुरू ने किया?
a. उत्तर प्रदेश
b. बिहार
c. छत्तीसगढ़
d. राजस्थान
Answer: (a) उत्तर प्रदेश
2. पंडित रविशंकर का अमेरिका के सेन डियागो में 12 दिसंबर 2012 को निधन हो गया. उनका संबंध निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से था?
a. सितार वादन
b. गिटार वादन
c. शहनाई वादन
d. सरोद वादन
Answer: (a) सितार वादन
3. नैना लाल किदवई को वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (फिक्की) का अध्यक्ष 15 दिसंबर 2012 को निर्वाचित किया गया. इनके संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
a. नैना लाल किदवई फिक्की की अध्यक्ष निर्वाचित होने वाली पहली महिला बनी.
b. नैना लाल किदवई ने आरवी कनोडिया का स्थान लिया.
c. फिक्की की अध्यक्ष निर्वाचित होने के पहले नैना लाल किदवई भारत में एचएसबीसी बैंक की देश प्रमुख थी.
d. वह भारतीय मूल की ब्रिटिश नागरिक हैं.
Answer: (d) वह भारतीय मूल की ब्रिटिश नागरिक हैं.
4. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी का 12 दिसंबर 2012 को निधन हो गया. उनके संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नही है.
a. वह 9 नवंबर 2000 को उत्तर प्रदेश से पृथक राज्य उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री बने.
b. वह देहरादून विधानसभा क्षेत्र से उत्तराखंड राज्य विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित हुए.
c. नित्यानंद स्वामी का जन्म हरियाणा में हुआ था.
d. वह वर्ष 1991 में उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के उपसभापति रहे और 1992 में सभापति बने.
Answer: (b) वह देहरादून विधानसभा क्षेत्र से उत्तराखंड राज्य विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित हुए.
5. पंडित रविशंकर का अमेरिका के सेन डियागो में 12 दिसंबर 2012 को निधन हो गया. निम्नलिखित में से किस सम्मान से उन्हें सम्मानित नहीं किया गया?
a. भारत रत्न
b. पद्म विभूषण
c. ग्रेमी अवार्ड
d. ऑस्कर पुरस्कार
Answer: (d) ऑस्कर पुरस्कार
Comments
All Comments (0)
Join the conversation