इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में भारतीय अर्थव्यवस्था, राज्यों से संबंधित, राष्ट्रीय समाचार, खेल-कूद, विज्ञान व व्यक्तित्व आदि से संबंधित ऐसे प्रश्न होते हैं, जिनका भारत से संबंध है. इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. दिसंबर 2011 के इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप भारत में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. 88 देशों की संस्था अंतरराष्ट्रीय चीनी परिषद का अध्यक्ष किसे निर्वाचित किया गया? इनका चुनाव लंदन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय चीनी परिषद की 40वीं बैठक में 2 दिसंबर 2011 को किया गया.
a. लक्ष्मी नारायणन
b. अभिनव राव
c. डॉ बीसी गुप्ता
d. आरके चंदौलिया
Answer: (c) डॉ बीसी गुप्ता
2. प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) नेता मल्लोजुला कोटेश्वर राव (किशनजी) जामबोनी के पुरीसौल जंगल में आपरेशन ग्रीन हंट के तहत 25 नवंबर 2011 को एक मुठभेड़ में मारे गए. किशनजी का गृहनगर किस राज्य में स्थित है?
a. आंध्रप्रदेश
b. तमिलनाडु
c. छत्तीसगढ़
d. पश्चिम बंगाल
Answer: (a) आंध्रप्रदेश
3. वर्ष 2000 के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित असमिया लेखिका इंदिरा गोस्वामी का दिल का दौरा पड़ने से गुवाहाटी में 29 नवंबर 2011 को निधन हो गया. वर्ष 2010 तक कुल कितने असमिया लेखिकों को ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
a. दो
b. तीन
c. चार
d. पांच
Answer: (a) दो
4. भारत ने परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम और 700 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली अग्नि-1 मिसाइल का सफल परीक्षण 1 दिसंबर 2011 को किया. अग्नि-1 के संदर्भ में निम्नलिखित कथन में से कौन सा असत्य है?
a. इस मिसाइल का परीक्षण सेना के प्रायोगिक तौर पर उड़ीसा तट के व्हीलर द्वीप से किया गया.
b. अग्नि-1 अपने साथ 1500 किलोग्राम तक का भार ले जाने में सक्षम है.
c. इसे मिसाइल विकास प्रयोगशाला एडवांस्ड सिस्टम्स लैबोरेटरी (एएसएल) द्वारा विकसित किया गया.
d. इसे मोबाइल लॉंचर के द्वारा दागा गया.
Answer: (b) अग्नि-1 अपने साथ 1500 किलोग्राम तक का भार ले जाने में सक्षम है.
5. सारंगी वादक उस्ताद एवं पद्मभूषण से सम्मानित सुल्तान खान का मुंबई में 27 नवंबर 2011 को निधन हो गया. उस्ताद सुल्तान खान का संबंध किस घराने से था?
a. राजस्थान घराना
b. इंदौर घराना
c. बनारस घराना
d. जयपुर घराना
Answer: (b) इंदौर घराना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation