यहां पर ऐसी महत्त्वपूर्ण घटनाओं का तिथिवार वर्णन किया गया है जो भारत के विभिन्न राज्यों में 14 से 20 जनवरी 2013 के मध्य घटी हैं. यह घटनाएं देश के अंदर होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं. परीक्षार्थी इनको पढ़कर संबंधित परीक्षा में सहयोग ले सकते हैं.
14 जनवरी
• राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वर्ष 2012 हेतु 50 लोगों का जीवन रक्षा पदक के लिए चयन किया.
• महिलाओं की ड्रेस व मोबाइल पर खाप पंचायतों का आदेश गैरकानूनी: सर्वोच्च न्यायालय.
• भारत की 64 वर्षीय मूर्तिकार जसू शिल्पी का अहमदाबाद में निधन.
15 जनवरी
• अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने मोहन बागान क्लब पर लगा 2 वर्ष का प्रतिबंध हटाया.
• राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राज्यों को वर्ष 2011-2012 हेतु कृषि कर्मण पुरस्कार प्रदान किए.
• बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2 वर्ष बाद 20000 अंकों के पार.
16 जनवरी
• आंध्रप्रदेश सरकार ने विशेष चावल योजना-माना बियाम की शुरूआत की.
• टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में एसयूवी फॉर्च्यूनर का नया संस्करण लॉन्च किया.
• शिक्षक भर्ती घोटाला : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला सहित 55 दोषी करार.
17 जनवरी
• संसदीय समिति द्वारा 67 प्रतिशत जनसंख्या को 5 किलो अनाज रियायती दरों पर देने की सिफारिश.
• 11वां पुणे अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह पुणे में संपन्न.
• मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने एक वित्तवर्ष में सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेन्डरों की संख्या छह से बढ़ाकर नौ की.
18 जनवरी
• राष्ट्रपति ने केंद्र की सिफारिश को मंजूरी देते हुए झारखंड में राष्ट्रपति शासन लागू किया.
• नीलामी रूट से कंपनियों के शेयरों की बोली लगाने वाले निकायों हेतु मार्जिन मनी की अनिवार्यता समाप्त.
19 जनवरी
• बिहार के पूर्व मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के नेता रामाश्रय प्रसाद सिंह का गुडगांव में निधन.
• कांग्रेस पार्टी ने महासचिव राहुल गांधी को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया.
• अनंत सुब्रम्ण्यन भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) के अध्यक्ष नियुक्त.
20 जनवरी
• 58वें आइडिया फिल्मफेयर अवार्ड में फिल्म कहानी हेतु विद्या बालन सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार से सम्मानित.
• भारतीय टीम एकदिवसीय क्रिकेट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंची.
• पचहत्तर वर्ष बाद सौराष्ट्र की क्रिकेट टीम रणजी ट्रॉफी के फाइनल में.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation