इंडिया दिस वीक में सप्ताह भर की उन महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय घटनाओं का उल्लेख है, जो प्रतियोगी छात्र/छात्राओं हेतु अति उपयोगी है.
19 सितंबर 2011
• भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के नए अध्यक्ष एन श्रीनिवासन नियुक्त हुए.
• सर्वोच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में बताया कि सेवा में खामी रहने पर विदेशी कंपनियां भी भारतीय उपभोक्ता अदालतों के प्रति जवाबदेह हैं.
• बीसीसीआइ ने बैंक गारंटी का भुगतान नहीं कर पाने के कारण आइपीएल फ्रेंचाइजी कोच्चि टस्कर्स केरल का अनुबंध रद कर दिया.
20 सितंबर 2011
• वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता में अधिकारप्राप्त मंत्रिसमूह ने प्याज निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटा लिया.
• केंद्र सरकार ने वन व पर्यावरण मंत्रालय द्वारा औद्योगिक परियोजनाओं को वन व पर्यावरण संबंधी मंजूरी देने हेतु बनाई गई गो और नो-गो नियम को समाप्त करने का निर्णय लिया.
• वित्तमंत्रालय ने आईएफसीआई, एलआईसी, आईआईएफसीएल और कुछ एनबीएफसी को वित्तवर्ष 2011-12 के दौरान कर बचाने वाले बांड जारी करने की अनुमति प्रदान की.
21 सितंबर 2011
• पद्मश्री व पद्मभूषण से सम्मानित शिक्षाविद ज्ञान प्रकाश चोपड़ा का हृदयगति रुकने से नई दिल्ली में निधन हो गया.
• सर्वोच्च न्यायालय ने पाकिस्तानी आतंकी अजमल आमिर कसाब के बचाव के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता राजू रामचंद्रम को अदालत मित्र (amicus curiae, एमिकस क्यूरे) नियुक्त किया.
• रेल मंत्रालय ने भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए सैम पित्रोदा की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति का गठन किया. सात सदस्यीय इस समिति का काम भारतीय रेलवे को विकसित करने के साथ-साथ उसे आकर्षक व तेज बनाना है.
22 सितंबर 2011
• भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेट कप्तान मंसूर अली खान पटौदी का नई दिल्ली में निधन हो गया.
• ऑटोमोबाईल क्षेत्र से संबंधित कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अर्जुन इंटरनेशनल नामक भारत का प्रथम एयरकंडीशन ट्रैक्टर लांच किया.
• सितार वादक पंडित उमा शंकर मिश्र का दो सप्ताह की बीमारी के बाद नई दिल्ली में 22 सितंबर 2011 को निधन हो गया.
23 सितंबर 2011
• भारत के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली ने क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास लिया.
• भारत में विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों का 76वां सम्मेलन राजस्थान के जयपुर में (राजस्थान विधानसभा) संपन्न हुआ.
24 सितंबर 2011
• उड़ीसा के नवरंगपुर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके उमरकोट में अज्ञात बंदूकधारियों ने बीजू जनता दल के स्थानीय विधायक जगबंधु मांझी को गोली मारकर हत्या कर दी.
• उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने सुरेश रैना को उत्तर प्रदेश रणजी टीम का कप्तान नियुक्त किया. जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह को टीम का उप कप्तान बनाया गया.
• परमाणु अस्त्र ले जाने में सक्षम शौर्य मिसाइल का उड़ीसा तट पर स्थित चांदीपुर में सफल परीक्षण किया गया. जमीनी सतह और पानी के भीतर से मार करने में सक्षम शौर्य मिसाइल एक हजार किलोग्राम वजन वाले परमाणु अस्त्र को 750 किलोमीटर तक ले जाने में सक्षम है.
25 सितंबर 2011
• भारतीय कंपनी ब्रांड कॉनसेप्ट और पेरिस हिल्टन इंटरटेनमेंट के मध्य समझौते के तहत पेरिस हिल्टन की उत्पाद श्रृंखला को मुंबई में स्वयं पेरिस हिल्टन ने लांच किया.
• दीपिका कुमारी ने तीरंदाजी विश्व कप 2011 में महिलाओं के तीरंदाजी व्यक्तिगत रिकर्व प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीता.
सभी प्रतियोगी परीक्षा के करेंट अफेयर्स की तैयारी हेतु जागरण जोश का करेंट अफेयर्स पढ़ें .
Comments
All Comments (0)
Join the conversation