इंडिया दिस वीक में सप्ताह भर की उन महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय घटनाओं का उल्लेख है, जो प्रतियोगी छात्र/छात्राओं हेतु अति उपयोगी है.
3 अक्टूबर 2011
• बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली में निधन हो गया.
• वर्ष 2011 के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए वैज्ञानिक और शिक्षाविद प्रोफेसर यशपाल का चयन किया गया.
• भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा वर्ष 2012 से एमबीबीएस की सामान्य प्रवेश परीक्षा में पर्सेन्टाइल स्कोर प्रणाली शुरू करने का निर्णय लिया गया.
4 अक्टूबर 2011
• उत्तरप्रदेश के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एनके मेहरोत्रा ने प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री रंगनाथ मिश्र को तुरन्त हटाने की सिफारिश की.
• असम में गुआहाटी और डिब्रूगढ़ शहरों में जल आपूर्ति और अन्य शहरी सुविधाएं सुधारने के लिए एशियाई विकास बैंक ने 20 करोड़ अमरीकी डॉलर का ऋण मंजूर किया.
• भारत के रोंजन सोढ़ी ने संयुक्त अरब अमीरात में विश्वकप निशानेबाजी 2011 की डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया.
5 अक्टूबर 2011
• सर्वोच्च न्यायालय ने निर्णय दिया कि अदालतें चयन के नियमों में मनमाने तरीके से ढील नहीं दे सकतीं क्योंकि ऐसा करना असंवैधानिक है.
• दुनिया के सबसे सस्ते कम्प्यूटर और इंटरनेट एक्सेस उपकरण आकाश का नई दिल्ली में लोकार्पण किया गया.
• सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति मार्कण्डेय काटजू को भारतीय प्रेस परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
• पंजाब विधानसभा ने पंजाब सेवा का अधिकार विधेयक-2011 सर्वसम्मति से पारित किया.
6 अक्टूबर 2011
• प्रशासन में पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार से निपटने के लिए केन्द्र ने कई उपायों की घोषणा की.
• केन्द्र सरकार ने नक्सलवाद से ग्रस्त क्षेत्रों में चार सौ थानों की व्यवस्था मजबूत करने के लिए एक अरब बीस करोड़ रुपए मंजूर किए.
• विशेषज्ञों की एक समिति ने एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा में ग़लत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटने यानी नेगिटिव मार्किंग नहीं करने की सिफारिश की.
7 अक्टूबर 2011
• केंद्र सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी के बारे में राष्ट्रीय नीति-2011 का प्रारूप जारी किया.
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गैर-समाचार और गैर-सामयिक मामलों के चैनलों की अपलिंकिंग और विदेशी चैनलों के डाउन लिंकिंग के शुद्ध मूल्य मापदण्डों को डेढ़ करोड़ से बढ़ा कर पांच करोड़ रुपए करने को मंजूरी दी.
• अजरबेजान के बाकू में विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2011 में भारत के विकास कृष्णन ने कांस्य पदक जीता.
8 अक्टूबर 2011
• जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने राज्य सूचना आयोग में डॉ. सुदेश कुमार शर्मा और श्री नजीर अहमद को सूचना आयुक्त नियुक्त किया.
• केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने राष्ट्रीय व्यवसायिक शिक्षा योग्यता पाठ्यक्रम का नई दिल्ली में शुभारम्भ किया.
9 अक्टूबर 2011
• केंद्र सरकार लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने के लिए गठित संयुक्त मसौदा समिति की कार्यवाही की ऑडियो रिकॉर्डिंग सार्वजनिक करने पर सहमत हुई.
• केंद्र सरकार ने खेलकूद में लोगों की भागीदारी बढ़ाने तथा खेल बुनियादी ढांचों के अधिकतम इस्तेमाल के लिए राष्ट्रव्यापी आओ और खेलो योजना की शुरुआत की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation