यहां पर बैंकिंग/आईएएस/पीसीएस/एसएससी जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए क्विज दिए गए हैं जो भारत के साथ-साथ सम्पूर्ण संसार के आर्थिक क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. यह क्विज 20 से 26 अगस्त 2012 के मध्य के हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है.
1. केंद्र सरकार ने 10 एफडीआई प्रस्तावों को 23 अगस्त 2012 को मंजूरी प्रदान की. इन 10 एफडीआई प्रस्तावों की सिफारिश किसके द्वारा की गई?
a. केंद्रीय मंत्रिमंडल के आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए)
b. विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी)
c. वितमंत्रालय
d. विदेश मंत्रालय
Answer: (b) विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी)
2. केंद्रीय मंत्रिमंडल के आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने पांच तेल व गैस ब्लॉकों के आवंटन की मंजूरी 23 अगस्त 2012 को दी. इन ब्लॉकों की नीलामी किस वर्ष में नेल्प-9 (New Exploration Licensing Policy) के तहत की गई थी ?
a. वर्ष 2010
b. वर्ष 2012
c. वर्ष 2009
d. वर्ष 2011
Answer: (a) वर्ष 2010
3. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने झारखंड की राजधानी रांची में भारतीय कृषि जैव-प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना के लिए कृषि मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की. इसे 12वीं पंचवर्षीय योजना में स्थापित किया जाना है. इसकी लागत कितनी निर्धारित की गई?
a. 2 अरब 87 करोड़
b. 1 अरब 87 करोड़
c. 3 अरब 87 करोड़
d. 4 अरब 87 करोड़
Answer: (a) 2 अरब 87 करोड़
4. मिस्र अपनी अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष से ऋण लेने की शर्तो पर सहमत हो गया. परन्तु ऋण की राशि तीन अरब बीस करोड़ डॉलर से बढ़ाकर कितना करने की मांग की? यह घोषणा मिस्र के प्रधानमंत्री कांदिल ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड के साथ काहिरा में एक सुंयक्त संवाददाता सम्मेलन में 23 अगस्त 2012 को की.
a. 5 अरब 80 करोड़ डॉलर
b. 6 अरब 80 करोड़ डॉलर
c. 3 अरब 80 करोड़ डॉलर
d. 4 अरब 80 करोड़ डॉलर
Answer: (d) 4 अरब 80 करोड़ डॉलर
5. आर्थिक मामलों की केंद्रीय मंत्रिमंडलीय समिति ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के लिए कितने रूपए के बाहरी कोष जुटाने के प्रस्ताव की मंजूरी प्रदान की. इस कोष का उद्देश्य वर्ष 2012-16 के बीच माध्यमिक शिक्षा के प्रचार-प्रसार में उपयोग करना है. इस प्रस्ताव की मंजूरी 23 अगस्त 2012 को दी गई.
a. 3015 करोड़
b. 3315 करोड़
c. 3615 करोड़
d. 39s15 करोड़
Answer: (b) 3315 करोड़
Comments
All Comments (0)
Join the conversation