इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में वित्त और अर्थव्यवस्था से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित क्विज सम्मिलित किये गये हैं. जनवरी 2012 के इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप आर्थिक जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं.इकोनॉमी करेंट अफेयर्स के बहुविकल्पीय प्रश्नों को पढ़ने एवं हल करने से आप बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की सफल तैयारी सुनिश्चित कर सकते हैं.
1. तेल और प्राकृतिक गैस निगम को जनवरी 2012 के प्रथम सप्ताह में लगभग 4000 अरब घन फुट गैस का भंडार मिला. इससे चार वर्षों तक प्रतिदिन 70 लाख घनमीटर गैस निकाली जा सकती है. यह गैस भंडार कहां मिला?
a. दमन में
b. असम में
c. गुजरात में
d. महाराष्ट्र में
Answer: (a) दमन में
2. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने दूरसंचार उपभोक्ता शिकायत निपटारे व वेब आधारित निगरानी प्रणाली स्थापित करने हेतु नया नियमन 5 जनवरी 2012 को लागू कर दिया. नए नियमन का नाम क्या है?
a. दूरसंचार उपभोक्ता शिकायत निपटान नियमन, 2012
b. दूरसंचार उपभोक्ता शिकायत निपटान व निगरानी नियमन, 2012
c. दूरसंचार उपभोक्ता शिकायत निपटारा अधिनियम, 2012
d. दूरसंचार उपभोक्ता शिकायत निपटारा व निगरानी अधिनियम, 2012
Answer: (a) दूरसंचार उपभोक्ता शिकायत निपटान नियमन, 2012
3. थोक मूल्यों पर आधारित खाद्य उत्पादों की महंगाई दर 24 दिसंबर 2011 को समाप्त सप्ताह में विगत कई वर्षों में पहली बार नकारात्मक रही. यह आंकड़ा कितना था?
a. 2.36 फीसदी ऋणात्मक
b. 3.36 फीसदी ऋणात्मक
c. 1.36 फीसदी ऋणात्मक
d. 4.36 फीसदी ऋणात्मक
Answer: (b) 3.36 फीसदी ऋणात्मक
4. अमेरिकी कृषि विभाग ने विपणन वर्ष 2011-12 के लिए भारत में कपास उत्पादन अनुमान 3.42 करोड़ गांठ रखा. अमेरिकी कृषि विभाग ने अपने पूर्व कपास उत्पादन अनुमान में 7.50 लाख गाठें घटाकर यह अनुमान लगाया. कपास की एक गांठ में कितना किलोग्राम होता है?
a. 100 किलोग्राम
b. 140 किलोग्राम
c. 200 किलोग्राम
d. 170 किलोग्राम
Answer: (d) 170 किलोग्राम
5. सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक मंडल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत मूल्य निर्धारण प्रणाली 1 जनवरी 2012 से लागू करने की मंजूरी दी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत मूल्य निर्धारण क्या है?
a. ताप आधारित मूल्य निर्धारण
b. ऊर्जा आधारित मूल्य निर्धारण
c. सकल जूल आधारित मूल्य निर्धारण
d. सकल कैलोरी आधारित मूल्य निर्धारण
Answer: (d) सकल कैलोरी आधारित मूल्य निर्धारण
Comments
All Comments (0)
Join the conversation