यहां पर 30 जुलाई से 5 अगस्त 2012 के मध्य आर्थिक क्षेत्र से संबंधित महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित आर्थिक करेंट अफेयर्स क्विज दिए जा रहें हें. जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. छात्र इसे पढ़े और लाभ उठाएं.
1. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजातीय वित्त विकास निगम (National Scheduled Tribe Finance and Development Corporation, NSTFDC) ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ पुनर्वित्त समझौता नई दिल्ली में 1 अगस्त 2012 को किया. इस समझौते के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सही नहीं है?
a. समझौते के तहत एनएसटीएफडीसी सभी अनुसूचित जनजाति के सदस्यों के स्वयं सहायता संगठनों को दिए जाने वाले ऋण के लिए एसबीआई को धन उपलब्ध कराएगा.
b. लाभार्थियों को यह ऋण 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर पर दिया जाना है.
c. इस ब्याज दर पर पांच लाख रुपए तक के ऋण लिए जाने का प्रावधान हैं.
d. इस ब्याज दर पर पांच हजार से दस लाख रुपए तक के ऋण लिए जाने का प्रावधान हैं.
Answer: (d) इस ब्याज दर पर पांच हजार से दस लाख रुपए तक के ऋण लिए जाने का प्रावधान हैं.
2. दोनों देशों के मध्य व्यापार को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने पाकिस्तान से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को अपनी मंजूरी प्रदान की. यह मंजूरी 1 अगस्त 2012 को दी गई. इस संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
a. मंजूरी के साथ ही पाकिस्तान के किसी नागरिक या कंपनी को सरकार के माध्यम से भारत में पूजी निवेश का अधिकार प्राप्त हो गया.
b. भारत के रक्षा, अंतरिक्ष और परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश वर्जित है.
c. पाकिस्तान भारत के सभी क्षेत्रों में निवेश कर सकेगा.
d. निवेश के लिए उसे विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड से मंजूरी प्राप्त करनी होगी.
Answer: (c) पाकिस्तान भारत के सभी क्षेत्रों में निवेश कर सकेगा.
3. वित्तवर्ष 2012-13 की खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को डीजल पर कितने प्रतिशत सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया? मंत्रियों के अधिकारप्राप्त समूह (ईजीओएम) ने यह निर्णय 31 जुलाई 2012 को लिया.
a. 50
b. 60
c. 40
d. 55
Answer: (a) 50
4. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने प्रतिबंधात्मक व्यापार व्यवहार में लिप्त होने के लिए किस सीमेंट कंपनी पर 397.51 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया. सीसीआई ने सीमेंट विनिर्माताओं और उनके व्यापारिक निकाय सीमेंट मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन (सीएमए) के खिलाफ मामले में अंतिम आदेश 31 जुलाई 2012 को जारी किया.
a. बिड़ला सीमेंट
b. एसीसी सीमेंट
c. श्री सीमेंट
d. जेपी सीमेंट
Answer: (c) श्री सीमेंट
5. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इलाहाबाद बैंक के शुद्ध लाभ में 30 जून 2012 को समाप्त तिमाही में कितनी वृद्धि हुई? इसमें यह वृद्धि अधिक ट्रेजरी आय और कारोबारी गतिविधियों से आय बढ़ने के कारण हुई. यह जानकारी इलाहाबाद बैंक के मुख्य प्रबंध निदेशक जेपी दुआ ने 30 जुलाई 2012 को दी.
a. 23 प्रतिशत
b. 20 प्रतिशत
c. 25 प्रतिशत
d. 28 प्रतिशत
Answer: (a) 23 प्रतिशत
Comments
All Comments (0)
Join the conversation