यहां पर 4-10 जून 2012 के मध्य इकोनोमी करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हैं. यह सभी क्विज भारत एवं विश्व के आर्थिक जगत की महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित है. जो कि बैंकिंग, एसएससी, रेलवे तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. प्रतियोगी छात्र इसे पढ़ें तथा सफलता प्राप्त करें.
1. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा 29 मई 2012 को जारी आंकड़ों के अनुसार, मई 2012 में आठ मुख्य क्षेत्रों में उच्च विकास दर दर्ज की गई. यह दर्ज की गई दर कितने प्रतिशत थी?
a. 3.8 प्रतिशत
b. 4.3 प्रतिशत
c. 5 प्रतिशत
d. 6.1 प्रतिशत
Answer. (a) 3.8 प्रतिशत
2. केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय द्वारा विदेशी व्यापार से संबंधित नवीनतम आंकड़े 2 जून 2012 को जारी किए गए.भारत का निर्यात मई 2012 में कितना प्रतिशत गिरा की वह 25.68 डॉलर रहा?
a. 3.25 प्रतिशत
b. 4.16 प्रतिशत
c. 4.71 प्रतिशत
d. 5.22 प्रतिशत
Answer. (c) 4.71 प्रतिशत
3. वित्तीय वर्ष 2012-13 की पहली तिमाही में भारत के प्रत्यक्ष कर संग्रह में कितनी प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई?
a. 47.16 प्रतिशत
b. 41.22 प्रतिशत
c. 45 प्रतिशत
d. 43.33 प्रतिशत
Answer. (a) 47.16 प्रतिशत
4. भारत के लेखा महानियंत्रक (सीजीए) द्वारा जारी नवीनतम आंकड़े के अनुसार, अप्रैल-मई में भारत का राजकोषीय घाटा, वित्तीय वर्ष 2012-13 के पहले दो महीनों के बजट अनुमानों के 27 प्रतिशत पर खड़ा था? घाटा आंकड़ा क्या था?
a. 1.75 लाख करोड़ रुपए
b. 2.12 लाख करोड़ रुपए
c. 1.41 लाख करोड़ रुपए
d. 2.75 लाख करोड़ रुपए
Answer. (c) 1.41 लाख करोड़ रुपए
5. योजना आयोग ने गुजरात सरकार की तटीय पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना के लिए कितने रुपए के विशेष अनुदान को मंजूरी प्रदान की? गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया के बीच एक जून 2012 को दिल्ली में हुई बैठक के दौरान इस विशेष अनुदान को मंजूरी दी गई.
a. 1100 करोड़
b. 1400 करोड़
c. 1200 करोड़
d. 1300 करोड़
Answer: (c) 1200 करोड़
Comments
All Comments (0)
Join the conversation