इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में वित्त और अर्थव्यवस्था से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित क्विज सम्मिलित किये गये हैं. दिसंबर 2011 के इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप आर्थिक जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इकोनॉमी करेंट अफेयर्स के बहुविकल्पीय प्रश्नों को पढ़ने एवं हल करने से आप बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की सफल तैयारी सुनिश्चित कर सकते हैं.
1. 10 दिसम्बर 2011 को समाप्त हुए सप्ताह में खाद्य मुद्रास्फीति दर गिरकर 1.81 प्रतिशत हुई. 9 फरवरी 2008 के बाद यह खाद्य महंगाई का न्यूनतम स्तर है. थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित खाद्य मुद्रास्फीति 3 दिसंबर 2011 को समाप्त हुए सप्ताह में कितना प्रतिशत थी?
a. 4.35 प्रतिशत
b. 5.35 फीसदी
c. 6.35 फीसदी
d. 2.35 फीसदी
Answer: (a) 4.35 प्रतिशत
2. दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार कंपनियों के बीच थ्रीजी रोमिंग के अनुबंध को 22 दिसंबर 2011 को अवैध करार दिया. दूरसंचार विभाग ने थ्रीजी सेवाएं देने वाले तीन मोबाइल ऑपरेटरों को अपने रोमिंग अनुबंध खत्म करने का आदेश भी दिया. तीनों कंपनियां कौन है?
a. भारती, वोडाफोन और आइडिया
b. भारती, वोडाफोन और टाटा
c. भारती, टाटा और आइडिया
d. रिलायंस, वोडाफोन और आइडिया
Answer: (a) भारती, वोडाफोन और आइडिया
3. सस्ती दरों पर अनाज उपलब्ध कराने हेतु केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा विधेयक को 18 दिसंबर 2011 को मंजूरी प्रदान की. खाद्य सुरक्षा विधेयक के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली 75 जबकि शहरी क्षेत्रों में _ _ _ _ _ आबादी को सस्ती दरों पर अनाज उपलब्ध कराना है.
a. 60 प्रतिशत
b. 50 प्रतिशत
c. 55 प्रतिशत
d. 65 प्रतिशत
Answer: (b) 50 प्रतिशत
4. बिजली क्षेत्र में सुधार पर गठित शुंगलू समिति ने केरोसीन सब्सिडी को खत्म करने का सुझाव 19 दिसंबर 2011 को दिया. शुंगलू समिति ने इसके लिए किस वैकल्पिक ऊर्जा का सुझाव दिया?
a. पवन ऊर्जा
b. बायो-गैस ऊर्जा
c. एलपीजी
d. सौर ऊर्जा
Answer: (d) सौर ऊर्जा
5. पेट्रोलियम पदार्थों की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त करने के दोषियों को सजा के प्रावधान वाले विधेयक को राज्य सभा में 21 दिसंबर 2011 को मंजूरी दी गई. इस विधेयक में दोषियों को किस सजा का प्रावधान है?
a. सात साल की सजा
b. सात साल की सजा या दो लाख का जुर्माना अथवा दोनों
c. आजीवन कारावास
d. मृत्यदंड
Answer: (d) मृत्यदंड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation