इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में वित्त और अर्थव्यवस्था से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित क्विज सम्मिलित किये गये हैं. दिसंबर 2011 के इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप आर्थिक जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इकोनॉमी करेंट अफेयर्स के बहुविकल्पीय प्रश्नों को पढ़ने एवं हल करने से आप बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की सफल तैयारी सुनिश्चित कर सकते हैं.
1. बीमा विनियामक विकास प्राधिकरण ने भारत में जीवन बीमा कंपनियों को आइपीओ जारी करने के दिशा-निर्देश 1 दिसंबर 2011 को जारी किए. दिशा-निर्देश के अनुसार भारत में कितने वर्ष से अधिक समय से कारोबार कर रही बीमा कंपनी को आइपीओ लाने की अनुमति दी गई?
a. आठ वर्ष
b. दस वर्ष
c. पांच वर्ष
d. तीन वर्ष
Answer: (b) दस वर्ष
2. 19 नवम्बर 2011 को समाप्त सप्ताह में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित खाद्य मुद्रास्फीति कितनी प्रतिशत थी? उद्योग मंत्रालय ने यह आंकड़े 1 दिसंबर 2011 को जारी किए.
a. 8 प्रतिशत
b. 9 प्रतिशत
c. 10 प्रतिशत
d. 12 प्रतिशत
Answer: (a) 8 प्रतिशत
3. मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने पूर्वी अपतटीय केजी बेसिन क्षेत्र स्थित _ _ _ _ में चार गैस कुएं बंद कर दिए. रिलायंस इंडस्ट्रीज के अनुसार गैस कुओं में पानी या रेत आने से ए2, बी1, बी2 और बी13 गैस कुओं को नवंबर 2011 के चौथे सप्ताह में बंद करना पड़ा.
a. डी3 ब्लॉक
b. डी6 ब्लॉक
c. डी1 ब्लॉक
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (b) डी6 ब्लॉक
4. देश की आर्थिक विकास दर वित्तवर्ष 2011-12 की दूसरी तिमाही में _ _ _ _ _ रही जो पहली तिमाही में 7.3 प्रतिशत थी. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने यह आंकड़े 30 नवंबर 2011 को जारी किए गए.
a. 6.5 प्रतिशत
b. 7.5 प्रतिशत
c. 7.1 प्रतिशत
d. 6.9 प्रतिशत
Answer: (d) 6.9 प्रतिशत
5. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) ने दो नए ब्लॉक में तेल एवं गैस की खोज की घोषणा 2 नवंबर 2011 को की. पहली खोज पश्चिमी अपतटीय क्षेत्र के बी 127ई क्षेत्र में हुई है, जबकी दूसरी खोज कहां हुई?
a. असम के तीनसुकिया में
b. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में
c. झारखंड के गोड्डा में
d. गुजरात के मेहसाणा में
Answer: (d) गुजरात के मेहसाणा में
Comments
All Comments (0)
Join the conversation