यहां पर बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित इकोनॉमिक क्विज दिए गए हैं. जो 10 से 16 दिसंबर 2012 के मध्य भारत एवं विश्व के अंदर आर्थिक जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. अमरीका और यूरोप के बाजारों में मांग कम होने के कारण नवंबर 2012 में भारत का निर्यात कितने प्रतिशत घट गया? यह आंकड़े 11 दिसंबर 2012 को जारी किए गए. नवंबर 2011 में 23 अरब 20 करोड़ डॉलर का निर्यात हुआ था.
a. 4.17
b. 6.35
c. 5.62
d. 3.85
Answer: (a) 4.17
2. यूरोपीय संघ, सीरिया में गृहयुद्ध के पीड़ितों को तीन करोड़ यूरो की अतिरिक्त मानवीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया. इसके निर्णय के बाद यूरोपीय आयोग के द्वारा सीरिया को दी जा रही मानवीय सहायता की कुल धनराशि कितनी हो जाएगी? यूरोपीय आयोग द्वारा यह निर्णय 10 दिसंबर 2012 को जारी किया गया.
a. 106 यूरो
b. 126 यूरो
c. 96 यूरो
d. 120 यूरो
Answer: (b) 126 यूरो
3. अमरीका की राष्ट्रीय ख़ुफ़िया परिषद (नेशनल इंटेलीजेंस काउंसिल,एनआइसी) द्वारा जारी रिपोर्ट वैश्विक रुझान-2030: वैकल्पिक दुनिया के अनुसार वर्ष 2030 तक कौन सा देश विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी? यह रिपोर्ट 10 दिसंबर 2012 को जारी किया गया.
a. भारत
b. चीन
c. अमेरिका
d. जापान
Answer: (b) चीन
4. थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की दर नवंबर 2012 में घटकर 7.24 प्रतिशत हो गई. अक्टूबर 2012 में यह कितनी थी? यह आंकड़े 15 दिसंबर 2012 को जारी किए गए.
a. 7.45 प्रतिशत
b. 8.45 प्रतिशत
c. 7.95 प्रतिशत
d. 7.00प्रतिशत
Answer: (a) 7.45 प्रतिशत
5. नवंबर 2012 में भारत के आयात में 6.35 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 41 अरब 50 करोड़ डॉलर पहुंच गया. नवंबर 2012 में भारत का व्यापार घाटा (आयात और निर्यात के बीच का अंतर) निम्नलिखित में से कितना रहा? यह आंकड़े 11 दिसंबर 2012 को जारी किए गए.
a. 20 अरब 28 करोड़ डॉलर
b. 19 अरब 28 करोड़ डॉलर
c. 10 अरब 45 करोड़ डॉलर
d. 15 अरब 70 करोड़ डॉलर
Answer: (b) 19 अरब 28 करोड़ डॉलर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation