यहां पर भारत एवं सम्पूर्ण संसार के आर्थिक जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित कुछ क्विज दिए गए हैं. यह क्विज 5-11 नवंबर 2012 के मध्य के हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. यह बैंकिंग/आईएएस/पीसीएस/एसएससी/रेलवे जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति महत्त्वपूर्ण एवं उपयोगी हैं.
1. केंद्र सरकार ने योग गुरू बाबा रामदेव के न्यासों से कितने रुपए की वसूली का नोटिस जारी किया? इन न्यासों पर योग शिविर आयोजित करने में सेवा कर की कथित चोरी का आरोप है. यह नोटिस नवंबर 2012 के प्रथम सप्ताह में जारी किया गया.
a. 5 करोड़ 41 लाख
b. 5 करोड़ 14 लाख
c. 8 करोड़ 14 लाख
d. 8 करोड़ 41 लाख
Answer: (b) 5 करोड़ 14 लाख
2. ओडिशा सरकार ने अवैध खनन के मामले में टाटा स्टील के खिलाफ कितने रुपए का जुर्माना लगाया? यह जुर्माना निजी इस्तेमाल के लिए कंपनी को आवंटित खानों में अवैध तथा जरूरत से अधिक खनन के लिए लगाया गया. राज्य सरकार द्वारा यह जानकारी 5 नवंबर 2012 को दी गई.
a. 4000 करोड़
b. 5000 करोड़
c. 6000 करोड़
d. 8000 करोड़
Answer: (c) 6000 करोड़
3. भारत और कनाडा ने दोनों देशों के मध्य वर्ष 2015 तक आपसी व्यापार तिगुना करके 15 अरब अमरीकी डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा. वर्ष 2012 तक यह व्यापार कितने का है?
a. पांच अरब अमरीकी डॉलर
b. चार अरब अमरीकी डॉलर
c. सात अरब अमरीकी डॉलर
d. आठ अरब अमरीकी डॉलर
Answer: (a) पांच अरब अमरीकी डॉलर
4. केंद्र सरकार ने हिन्दुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड में अपनी शत प्रतिशत होल्डिंग में से कितनी हिस्सेदारी घरेलू बाजार में प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के द्वारा विनिवेश करने को मंजूरी प्रदान की? मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने यह मंजूरी 8 नवंबर 2012 को दी.
a. 11 प्रतिशत
b. 9 प्रतिशत
c. 12 प्रतिशत
d. 10 प्रतिशत
Answer: (d) 10 प्रतिशत
5. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सभी दूरसंचार कंपनियों पर कितने रूपए की एकमुश्त स्पैक्ट्रम शुल्क लगाने की मंजूरी 8 नवंबर 2012 को प्रदान की?
a. 30 हजार करोड़
b. 35 हजार करोड़
c. 31 हजार करोड़
d. 25 हजार करोड़
Answer: (c) 31 हजार करोड़
Comments
All Comments (0)
Join the conversation